Priyanka Srivastava   (notyet100)
16.5k Followers · 40 Following

Joined 21 November 2016


Joined 21 November 2016
29 APR AT 9:14

Hhhhh

-


28 APR AT 22:06

Wake me up
When it’s a whole new world
Out there

-


28 APR AT 22:04

The joy of working on old poems
While listening to old songs on loop
This is how I wake up
After being sick for few days

-


28 APR AT 16:51

Each city has a noise..for Singapore it’s twittering of the birds, chime of the bicycles, footsteps, more brisk footsteps, children laughter, loud conversation in the coffee shop and amidst all you will find that familiar fragrance of mangoes from your homeland which will remind you that you are not far..your colours are there and you can embrace them anytime..and you become used to of that void..you don’t talk about it..you learn to live with it..

-


28 APR AT 14:35

समय एक जैसा नहीं रहेगा
कभी कभी हमे उस बदलते समय में भी
अपने लिए एक शांति ढूँढनी पड़ेगी
रास्ता वही रहेगा हमे ख़ुद का नज़रिया बदलना पड़ेगा

-


23 APR AT 15:12

आज चाय ज़्यादा अच्छी बनायी
तुलसी की पत्ती और इलायची भी मिलायी
आज बहुत दिनों बाद चीनी को भी डाला
जैसे मन कुछ भूलना चाहता हो
आज ख़ुद के लिए एक दवा बनायी

-


23 APR AT 14:15

दरार

कुछ दर्द लिखे नहीं जाते
वो बस कही छुप जाते है।
हमे आवाज़ सुनाई नहीं देती है
बस दिखती है एक दरार।
कुछ वैसा ही लगता है
जब अपने ही देश में कुछ टूटता है।
जब खून की कुछ बूंदे ज़मीन पर गिरती है
पर उसकी छींटे दूर कहीं
एक काग़ज़ पर भी पड़ती है।
जैसे किसी अपने को चोट लग जाए
हमे कुछ नहीं हुआ
पर दर्द फिर भी कहीं ठहर जाता है।
हमे पता है की हमारा दुख
उतना बड़ा नहीं है
पर जो हुआ उसे लिखने की
हिम्मत भी नहीं है।
बस शब्दों को जोड़ तोड़ कर
कुछ कह दिया
पर जो दरार दिलों में है
वो हमेशा रहेगी।
उसी दरार को
शब्दों में क़ैद किया है।
- notyet100

-


22 APR AT 17:29

जब तुम्हे खुद को संभालना पड़े
तो यह मत भूलना
की कुछ लड़ाई अकेले ही की जाती है
यही जीवन की सच्चाई है
- notyet100

-


22 APR AT 17:05

Poems
because people can be harsh

-


21 APR AT 16:51

Hhhh

-


Fetching Priyanka Srivastava Quotes