जब मन थका हुआ हो
तो कुछ समझ नहीं आता है
तब उस चाय की प्याली के सिवा
कुछ नहीं भाता है
तब लगता है
इस उदासी में भी एक रोशनी है
बस उसी रोशनी के लिए
उस उत्साह को फिर से
जगाता है।
- notyet100-
वो तोहफ़ा जुलाई का
एक निशानी के तरह
जुलाई के पहले वाली दुनिया
अब एक याद जो क़ैद है
पन्नो पर।
यह भी एक रंग था
जो समा दिया ख़ुद में
हम यो बदल गए
उनके लिए पहचानना मुश्किल
हो गया।
- notyet100-
ख़ुद के लेखन को
तब भी बरकरार रखना
जब भीतर सब टूट रहा हो
आसान नहीं है
वो जो लिखते है
ख़ुद को जोड़ने के लिए
मत पूछना उनसे कभी
कैसे ढूँढते है वो इतने तारे
अपने मन के आसमान में
वो लिखते है ख़ुद को
ज़िंदा रखने के लिए
- notyet100-
That sadness of finding yourself in those old poems and searching answers why you wrote them.what was going in your mjnd..why no moon in the sky..why you were wandering holding the page..what awakened you in that poem somewhere
- notyet100-
Live
but don’t exhibit
kind of life..
Just be there
like a poem
on the page.:
Breathe
but don’t talk
about the peace within
Live
but don’t talk
about it..
- notyet100-
कभी जो खामोशी पसंद थी
वो ही अब नहीं भाती
शब्दों का बोझ पन्नो पर
वो उदासी हमेशा दिख जाती
- notyet100
-
यह भी एक पड़ाव है ज़िंदगी का
यह भी बीत जाएगा
ऐसा कहकर ख़ुद को समझा लिया
ढलता हुआ सूरज है अभी
पर एक नया सवेरा भी कभी आयेगा।
- notyet100-
When you know it’s not easy
still you get up and face life
with that first cup of tea
& live like there’s no tomorrow
when to live in today
Is the only poetry
- notyet100-