Dear dad..:)
(Read in caption)-
जितना है,
बहुत है !!
भाग मत बस छोड़ मत, लगा रह !!
Revenge should be like
Shadi mein jarur aana
Rajkumar Rao
ठुकरा के मेरा प्यार
मेरा इन्तेक़ाम देखेगा-
सब आपका ही करम है बंसी वाले
वरना टूटा तो कब से था
अंदर ही अंदर मैं-
People sometimes wonder how I pen love and break up,
All they know is still I am a kid and behave insanely 😃-
तेरे वादें तू ही जाने, मैं तो आज भी वही हूँ
जहाँ तोड़ के रिश्ते सारे, तू चला गया था
कैसा भी हो अच्छा लगता है, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺-
वो बचपन ही अच्छा था,
जब बेवक़ूफ़ थे
समझदारी अक्सर महंगी पड़ जाती है मुझे-
काश वो बचपन फिर से लौट आये
जहाँ रात की बैचेनी की हर दवा
मेरी माँ की लौरियाँ हुआ करती थी-
वो किताब देने के बहाने तेरा मुझे प्रेम पत्र थमाना हो
कैसा भी हो अच्छा लगता हैं, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺-
एक शहनाई
और उससे निकलती राग भैरवी
दोनों अधूरे है चच्चा
आपके बिना
-