priyanka songara   (￰बैरागी)
484 Followers · 58 Following

जो है,
जितना है,
बहुत है !!
भाग मत बस छोड़ मत, लगा रह !!
Joined 16 June 2017


जो है,
जितना है,
बहुत है !!
भाग मत बस छोड़ मत, लगा रह !!
Joined 16 June 2017
27 MAR 2018 AT 6:54

अच्छा सुनो,

वैसे तो मुझे तुम्हारा
चाय और सिगरेट
का बेमेल साथ बिलकुल
भी नहीं पसंद,
पर दिन बहुत बीत
गए है इस कम्बख्त
चाय पे मिले
आज वक़्त हो तो फिर चले आना,
मिलने बेवक़्त वाली चाय पर

तुम्हारी पसंद का कुल्हड और
चुराया हुआ लाइटर इंतज़ार कर रहा है
बोलो आ रहे हो ना ‘तुम' !!


-


27 MAR 2018 AT 6:45

May be it will rain
with all the illusions today

-


26 MAR 2018 AT 22:50

मुझे अंत से डर नहीं लगता
क्यूंकि अंत हुआ है हर रात के साथ
और शुरुवात नयी हुई है
हर भोर के साथ

-


26 MAR 2018 AT 21:46

Oh shit,
Mobile to gufa(cave) me
Reh gaya

-


26 MAR 2018 AT 18:30

Reading a success story is all we do to get inspiration,
What makes count is creating and going through the same process of rejection, fear and finally reciveing a YES..☺☺

-


25 MAR 2018 AT 10:13

अब फर्क नहीं पड़ता
हज़ारो की भीड़ से निकल
तुम सामने से गुज़र भी जाओ
कैसा भी हो अच्छा लगता हैं, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺

-


25 MAR 2018 AT 10:10

कभी तो याद आती होगी न मेरी भी,
जब सारे झूठ मेरे सुना कर
उसके सामने भी रो दिए होंगे तुम
ठीक वैसे ही जैसे मेरे साथ किया करते थे
कैसा भी हो अच्छा लगता हैं, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺

-


25 MAR 2018 AT 10:06

कुछ खुशियां मांगी थी तुमसे अपनी पसंद की एक कतार से
मालूम न था पत्थर है दिल मांस का तुम्हारा
कैसा भी हो अच्छा लगता है, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺

-


24 MAR 2018 AT 19:50

मग़रूरियत भी जरुरी है ज़ख्मो के साथ,
कब कौन नमक डाल दे पता ही नहीं चलता..😊😊

-


24 MAR 2018 AT 19:41

चलो मान लिया एक तरफ़ा ही थी मोहोब्बत मेरी,
पर कभी तो महसूस हुई होगी न तुम्हे भी कमी मेरी ??
कैसा भी हो अच्छा लगता हैं, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺

-


Fetching priyanka songara Quotes