बहुत बेशरम हूँ मैं,
कभी कभी अपनी हसी के साथ
अपने आंसू भी बेच देता हूँ
थोड़ा निकम्मा भी हूँ
अक्सर अपने इरादों को
मजबूरियों के आगे पस्त भी कर देता हूँ
हाँ, मैं ही हूँ जो रोज़ कुछ नए की आस में
रहा-सहा, बचा-कुचा
भी खोता जा रहा हूँ !!
इतना बेकार हो चूका हूँ की खुद से भी तंग हो जाता हूँ !!
-
जितना है,
बहुत है !!
भाग मत बस छोड़ मत, लगा रह !!
सपना क्या है ?
महज़ एक कल्पना या आने वाली किसी घटना की चेतावानी
एक सपना ही तो ही है.
जो हमें खुद से फिर जोड़ देते हैं.एहसास दिलाते है जिन्हे हम भूल चुके है उन्हें फिर से याद दिलाते हैं.
सपने देखना अच्छी आदत है पर उनमे घर कर लेना गलत.
एक सपना ही तो जो बताता हैं. जीने और मरने के बीच का भेद.
मरा हुआ इंसान सपने नहीं देखता. सपने देखिये और एहसास कीजिये आप ज़िंदा है और जिंदगी जिए !!-
मुझे एक ही शिकायत है मौला तुझसे,
तूने सब दिया
बस एक वो ही नहीं
जिसने जिंदगी का असली मतलब सिखाया !!-
आँखों से पी ली है मैंने सच्चाई,
लफ्ज़ अक्सर झूठ बोल जाते हैं..
कैसा भी हो अच्छा लगता हैं, एक लड़का मेरा दोस्त..☺☺-
I regret for the
Moments I kept
My self-respect aside
In order to keep
Your ego at high !!
-
मैंने बहुत संभाल कर रखीं है
कुछ यादें
उन बीते कुछ लम्हो से
पहली बार का सब
आख़िरी बार के ठीक पहले का
और खतम होने के बाद का
कुछ धुंधला और ओझल सा !!-
I love the way
he comes before
time always
just not to
make me wait
for a minute
just to spend
few extra minutes
from our scheduled
T I M E-
Tanveen Kaur Kohli & Priyanka Songara
My counterpart.
We don't make stories we write stories.
Love you Mota-