Tnq so much dear
-
मेरा प्यारा भाई जिसे मैं जानती भी नहीं थी अब उससे बहुत गहरा रिश्ता बन गया हैं। जिसने मेरी लाइफ में भाई की कमी को पूरा किया वैसे तो मुझसे छोटा है मेरा भाई पर एक बड़े भाई की तरह मेरा ख्याल रखता हैं।। भाई के बारे में जितना भी बोलूं कम है इतना अच्छा है मेरा भाई 😍😍🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
-
इस मतलबी दुनियां में कोई किसी का नहीं होता।
क्योंकि यहां हर सेकंड में लोगो की पसंद बदल जाया करती हैं। लोगों ने दिल से ज्यादा चेहरे को अहमियत देना जो शुरु कर दिया है।।-
मीठा बोलने वाले बहुत है इस दुनियां में
और जो ऐसे लोगो की बातों में आ जाए
ऐसे बेवकूफ भी बहुत है।
अच्छा बोलकर पीछे से वार करने वालो से अच्छे वो लोग है जो बुरा बोलते है पर मन में कोई गलत बात नहीं रखते।।-
वो कभी रूठ सी जाती है तो मैं उसे मनाती हूं,
मेरी प्यारी बहन एक पल नाराज होती है,
तो दूसरे पल गले से लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा..
Priyu 👩✈️ ❣️ roshu👩✈️-
वो दिन बहुत ही खूबसूरत होगा
जिस दिन मैं और मेरी बहन ias ऑफिसर बन जाएंगे।
हमारी तकलीफों का हिसाब उस दिन पूरा हो जाएगा।।
Priyu❤️ roshu-
कोई अपनी बातों से कभी जता ही देता है कि तुम पराए हो
एक नया रिश्ता जुड़ा और मुझे मेरे अपनों ने पराया कर दिया...या खुदा क्या यही मेरे अपने थे जिनके लिए मैंने अपने अरमानों और वक्त को जाया कर दिया।।-
सारी दुनियां एक तरफ
और मेरी छोटी की बातें एक तरफ
मेरी उदासी देखकर जिसकी आंखे भर सी जाती हैं
ऐसी है मेरी छोटी जो हर वक्त मेरे साथ है।।-
सपनों की ऊंची उड़ान है
मंजिलों तक पहुंचने का एक जुनून लिए।
हर सुबह मेरी जिंदगी की शुरुआत होती है
LBSNAA के साथ बस इसी की चाहत है।।-