नही सोचा अवि तक कि जाना कहा है
नही सोचा अवि तक रास्ता कहा हैं-
कुछ यादें पुरानी हो गई है, कुछ बाते अधूरी रह गई है ।
कुछ लोग बिछड़ गए है, तो कुछ लोग जुड़ गए हैं।
कुछ गिले है, कुछ शिकवे है , पर अब सब छोड़कर ,
नए साल में नई जिन्दगी बनाकर फिर से आगे बढ़ते है।
{Sweet heart❤️ }-
दर्द कितना है सीने में, ये किसे कहे ।
कोई समझे भी तो ,उससे क्या कहे ।
आँखे जब नम हो तो ,आँसुओ को किसे बताये ।
ये जो सीने में दर्द है ,उसे खोलकर किसे जताये ।
{Sweet heart ❤️}-
सुनने वाले बहुत कम मिलते हैं इस दुनियां में
हर कोई हर किसी की सुने तो ,समझने वाले बहुत कम मिलते हैं इस दुनियां में,
इंसान - इंसान का फर्क होता हैं ,इसलिए बात को सुनकर ,बात को समझने वाले ,कुछ अजीज मिलते हैं ,इस दुनिया मे ।
{Sweet heart ❤️}-
हसरत वही है, मौसम कुछ बदल - सा गया है।
जुबां अभी खोली नही है ,फिर भी शोर होने लगा है ।
{Sweet heart💓}-
ख़ुदको बदलकर किसी और के साथ adjust करना पड़े ,ऐसा रिश्ता पसंद नही आता मुझे ,
मैं जैसी हु वैसे ही accept करे , वैसा बंदा पसंद आता है मुझे ,
{Sweet heart 💓}-
संघर्ष के दौर मे हम ख़ुदको अकेला ही पाते हैं ।
बात कोई भी हो लेकिन बात करने के लिए ,
कभी - कभी सिर्फ हम खुद ही नजर आते हैं ।
{ Sweet heart💓 }-
कुछ दर्द दिल के दिल मे तूफान से उठते है ।
लाख कोशिश करे दिल से निकालने की फिर भी
अक्सर दिल मे ही रहते हैं ।-
हर काम को करने के बहुत से रास्ते होते हैं ।
निर्भर आप पर करता है उस काम को करने के दूसरे रास्ते खोजते हैं या वो काम नही हो रहा ये बहाना ढूंढते हैं ।
{Sweet heart 💓}
-
जो जिस चीज़ की value समझता है ना
वो उस चीज़ की importance भी जानता हैं
अगर वो चीज़ थोड़ी सी भी मिल जाती हैं
तो उसी में खुश हो जाता हैं और सुकून ढूंढ लेता हैं-