एक लड़की की जिंदगी कितनी मुश्किलों से भरी होती है
बचपन से ही उसको सिखाया जाता है
कि तुम घर की इज्जत हो
और जब वो बड़ी होती है तो उसे पढ़ाया जाता है
और उसे बहुत सारे सपने दिखाए जाते हैं
कि तुम यह बनना यह करना लेकिन
फिर एक दिन घर वाले बिना कुछ सोचे समझे
ये क्यों बोल देते कि अब तुम्हारी शादी हो जाएगी
एक बार भी कोई यह नही सोचता हम लड़कियों को क्या करना है
हम शादी करना चाहते या नहीं।-
Follow me instagram page plzz🙏
इन धूप छांव के दिनों में
तुम मेरी जिंदगी की रोशनी हो
और मै क्या कहूं तुमसे
तुम मेरा इकलौता इश्क हो ।-
अब जरूरी थोड़ी इश्क है तो जाहिर ही करना
अक्सर खामोशियां भी इश्क जाहिर कर देती है-
देखो अब मैं कितनी बदल सी गई हूं
कहां थी मै और कहां आ गई हूं
तुमने इस कदर तोड़ा था मुझे
कि मैं खुद से ही दूर जाती जा रही थी
लेकिन अब देखो न मेरे यारों ने
मुझे फिर मुस्कुराना सिखा दिया
और देखो मै कितनी बदल सी गई हूं।-
किताबों की शौकीन थी मैं
बिखरी जुल्फे पहचान थी मेरी
ज्यादा वक्त नही बिताती थी मैं किसी के साथ
पर जिस महफिल में बैठ जाती थी
उसकी जान बन जाती थी
कभी कभी यू ही मुस्कुरा दिया करती थी
और कभी कभी घंटों शांत रहा करती थी
सब कहते थे की खास थी मैं
पर सबसे आम थी मैं-
सुनो आवाज देकर हम आपको रोक तो लेते
लेकिन कल फिर से जाते हुऐ देखा
तो फिर यही दर्द फिर से यही तडप होगी
इसीलिए जाने दिया-
बहुत उदास रहती हूं तेरे ना होने से
कभी तो बात कर किसी बहाने से
जिससे यह उदासी दूर हो मेरी-