पहले छूटा मासूम बचपन,
अब छुटा है अपनापन।
रूठ गए कुछ रिश्ते हमसे,
कुछ रिश्ते हमने तोड़ दिये।
होकर विलुप्त मोह माया में,
रिश्ते तो पीछे छुट गये ।।
कुछ रिश्ते छूट गए,
कुछ अपने रूठ गए।
छुट गए बचपन के रस्ते,
वो लम्हें पीछे छूट गए ।
खट्टे मीठे बचपन के रिश्ते,
कुछ अपनो की खातिर, कुछ अपने छूट गए
कुछ रिश्ते टूट गए।।
शान्त हूँ हैरान हूँ,
सवालों से घिरी इंसान हूँ।
कैसे कैसे, हम
पग पग चलते जा रहे,
नादानी साथ ले जा रहे।
नहीं समझते रिश्तों को अब,
शोहरत के पीछे जा रहे।
हैरान हूँ परेशान हूँ,
इस बात से अंजान हूँ
क्यूँ लोग बदलते जा रहे,
क्यूँ लोग बदलते जा रहे।।-
Then every facet
becomes diaphanous
to have a rapport
with dramatis personae!!-
तुम खुश हो, तो मैं भी अब रोती नहीं,
होने को मायूष कोई वजह भी होती नहीं।
बिखर जाऊँ जो टूट के, मैं वो मोती नहीं,
अल्फाजरूपी मोती को कच्चे धागे में अब पिरोती नहीं।
हैं जो आशायें, उन्हें अब किसीसे कहती नहीं,
होते तुम हमदर्द सच्चे, तो ये दूरियाँ कभी होती नहीं।
किस्मत जो साथ होती, तो मैं भी कुछ खोती नहीं,
बेशक हो गए सब दूर मुझसे पर मैं कोई पनौती नहीं।-
दिन खुशी का जरूर है, मगर खुश नहीं हैं हम।
सारे शहर में शोर है, मगर खामोश बैठे हैं हम।
इक तुझे पाने की चाहत में, सब कुछ खो बैठे हैं हम।
अपने पास मुझे भी बुला ले, रब से यही कहते हैँ हम
अब तो आइना भी नहीं देखते, खुद से इस कदर रूठे हैं हम।
-
Is now have become the shine of my happiness
Because, I have burned all of my worries in it-
कैसे तुमने मुझे उलझनों में फँसाया
और खुद ही बचाया
इस तरह तुमने मुझे जिंदगी का मतलब समझाया
मुश्किल है तुम्हे समझना,
आज तक कोई नहीं समझ पाया!!!
जब जब तेरा ख्याल आया
आँख में पानी भर आया
मैं बस इतना ही समझ पाया,
जब-जब मैंने खुद को अकेला पाया
तूने ही मुझे अपनाया!!!
क्यूँ तुमने मुझे इतना रुलाया,
तब नहीं ये मैं जान पाया,
और तुम पर दोष लगाया!
समझाना था तुम्हे कुछ मुझे
है अब मुझे ये समझ आया!!
गर हो जाए कोई खता मुझसे
तो नजरे ना फेर लेना
हैं अपने ही पराये यहाँ,
मैं सबको छोड़ आया
बस तेरे पास आया!!!
-
“Whoever is grateful (now) will be given more (in the future), and he or she will have in abundance.”
Gratitude is something you must practice daily!!-
Decisions should be taken very adroitly,
Because if it is opted for the right one, life may be as good as the promised land,
Or if it is chosen against the law, life may be as bad as hell!!-