Priyanka Mishra   (Priyanka Mishra)
709 Followers · 408 Following

read more
Joined 15 August 2019


read more
Joined 15 August 2019
13 HOURS AGO

जीवन चलता रहा ,चलते रहे हम भी,
थी कुछ बातें पूरी ,थी कुछ बातें अधूरी भी,

कुछ ने अपने रंग दिखाए ,कुछ ने अपने ढंग दिखाए,
अपनों से पराये कैसे बने ,था मुझमें देखने का दम भी,

समय बदलता गया लेकिन, समय के साथ बदले नहीं हम भी,
दिल के अंदर लिये ज़ख्मों के साथ ,थी चेहरे पे हँसी भी,

उलझे सवालों से ख़ुद को सुलझाती है जीने की तमन्ना अभी भी।
समय बदलता गया लेकिन, समय के साथ बदले नहीं हम भी।।

-


3 MAY AT 23:55

नींद से कोसो दूर तुम्हारी यादों में खोयी हूँ,
तन्हायी में बैठ कर तुम्हारे लिए खूब रोयी हूँ।

जीवन की आपा ,धापी ,भाग ,दौड़, में तुमको ही ढूँढती हूँ,
कहे कोई कुछ बस तुमको ही सुनती हूँ।
नींद से कोसो दूर तुम्हारी यादों में खोयी हूँ।।

तुम्हारा वो प्रेम भरा स्पर्श हमेशा महसूस करती हूँ।
नींद से कोसो दूर तुम्हारी यादों में खोयी हूँ।।

-


3 MAY AT 23:52

योर कोट दीदी आपको प्रणाम🙏
मैं दो तीन दिन से कुछ भी लिखती हूँ तो वो एरर बताता है सर्वर,
बताइए क्या करूँ।

-


3 MAY AT 18:25

एक दिन की बात है कि मैं बच्चों को दोपहर का भोजन करा रही थी की तभी बच्चों ने और रोटी की माँग की मैंने उनको भर पेट भोजन कराया, और देखा कि डब्बे में अब एक ही रोटी बची है तो मैंने उसको गाय के लिए रख दी,और मैंने दाल चावल ही सिर्फ़ खाया। फिर शाम हुई गाय आयी परंतु साथ में एक भूखा कुत्ता भी आ गया ,रोटी तो एक ही थी कुत्ते पर भी दया आ रही थी अब करूँ क्या क्योंकि मैं गाय और कुत्ता दोनों को ही खिलाना चाहती थी फिर मैंने वो रोटी कुत्ते को और गाय को पानी देकर उसके लिए कुछ बचा हुआ रसोईं में भोजन देखने चली गई।अर्थ ये है कि एक बची हुई रोटी किसी भूखे का चाहे वो पशु हो या इंसान की छोटी सी भूख मिटा सकता है,इसलिए हमें अन्न का अनादर करने से बचना चाहिए और अपने भोजन से एक रोटी ज़रूर बचाकर रखना चाहिए।।🙏🙏💐

-


2 MAY AT 10:57

Our spring has come with the soft laughter of flowers.. April taught us that no matter how warmth the day was but it will turn cooler a little frostiness will be felt in the breath.. It brings the promises of new beginnings, it is the month of spring means where flowers bloom so does hope.. It taught us that no matter how much trouble you face and how many problems you have just don’t lose hope…

-


2 MAY AT 10:19

दिल की बातें दिल तक जाती ज़रूर हैं,
अगर है प्यार में सच्चाई तो दिल सुनता ज़रूर है,

प्रेम जो हर छल,कपट से रहता दूर है।
दिल की बातें दिल तक जाती ज़रूर है।।

सच्चा प्रेम ईश्वर की दुआ ईश्वर का नूर है,
जिसमें त्याग और तपस्या भरपूर है,

दिल धड़कता है सिर्फ़ हमसफ़र के लिए,
चाहे वो रहता सात समंदर दूर है।
दिल की बातें दिल तक जाती ज़रूर है।।

-


29 APR AT 13:21

ज़िंदगी एक पहेली है,
कभी दुश्मन तो कभी सहेली है,

सिखाती ही रहती है जीने के तरीक़े,
इसकी बातें तो बिलकुल माँ जैसी है,

अपने और पराये की पहचान कराती,
रोज़ ज़िंदगी की पहेली सुलझाती,

पहनती ये ज़िंदगी कपड़े नवेली है।
ज़िंदगी एक पहेली है।।

-


27 APR AT 15:43

कम नहीं जहाँ में प्यार,
प्यार को महसूस करने का नज़रिया चाहिए,

प्यार पशु ,पक्षी, सबको चाहिए,
एक दूसरे के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए,

प्यार जो हर जगह होता है,
बस उसे अपने अंदर भी झाकना आना चाहिए,

अपनी उदासी में अकेलेपन में मत रहो यार।
एक बार अपने आस पास देखो कम नहीं जहाँ में प्यार।।

-


25 APR AT 23:57

अरसा बीता बीती रात भी मगर,
थे एक दूसरे के पास थे दूर मगर,
अच्छाइयों का नक़ाब उतरा भी मगर,
नहीं कोई ईमानदार निकला बीती रात मगर।।

-


25 APR AT 7:03

ख़ुद को समेटती ख़ुद में उलझती ये सुलझी हुई रात,
अकेलेपन से लड़ती तारों को गिनती हुई ये रात,

जमानेभर का बोझ उतारती ये तनहा रात,
ख़ुद को ख़ुद से मिलाती आसुओं से ये भीगी रात।

अपनों की दूरी का एहसास कराती ये काली रात,
कभी जीने की उम्मीद जगाती ये चाँदनी रात,

लिखते लिखते कुछ याद आना फिर आसुओं से भीगी रात।
सब कुछ पाकर फिर खो देना दर्द में ये भीगी रात।।

-


Fetching Priyanka Mishra Quotes