किसी रिश्ते की लागत
गर है तेरी लानत
तो, दोस्त, इस सफ़र का सरूर
नहीं है अब मेरी ज़रूरत
देखते, सुनते, बोलते भी हैं अलग
तख्त पे बैठे वो तीन बंदर
अलग सोच है बनाती
धरती पर सूरज से रात जग-मग
एक राग में हर
आवाज़ ढल जाए गर
शोर सी बन जाए
संगीत की लहर
क्यूँकि मैं तुझ सा नहीं सोचता
तुझे कहने से कुछ जब मैं नहीं हूँ रोकता
तो तेरी टोक की भी पूरी मियाद कर
वरना लानत है ऐसी दोस्ती पर
-
I am a writer who tries to touch your innermost feelings wi... read more
बरसों के बाद हमने जुर्रत की है
झकझोरे तारों से बनी धुन सुनाने की
अश्कों ने आँखों से जो शरारतें की
उनसे बनी लकीरों से वापस काजल सजाने की
स्याह काली है रात
या बस पलकें अधखुली हैं?
बादलों में है सूरज
या तेरे चश्में पर मेरी साँसे जा थमी हैं?
उँगलियों को बस सहला दो
ताकि सुकून से हम सो जाएँ
या पढ़ के तड़प हमारी अपना मन ही बहला लो
अनजाने किसी मोड़ पर फिर मिलें
तो मुस्कुराने का
कम से कम इस बार
तुम्हें
बहाना मिल जाए ।।-
समय के चश्में के पीछे से
जब हर बीता पल नज़र आता है
खुशियाँ बाँटते आया था संग जिसके
आँसुओं को जिसके रोकने को, पत्थर सीने पे खा कर भी
अपनी आह को उसके कानों से पहले समेट जाता जो
अपना समझते आया था जिसे
एक रोज़ जब उस दोस्त के चेहरे का नक़ाब हट जाता है।
कोसें ख़ुद को कि नासमझी ने आज हमें है अकेला खड़ा किया?
कोसें क्या ख़ुद को कि उस बेईमान को इस सिलाह का मौक़ा दिया?
कि कह दें उस दोस्त को शुक्रिया,
ये ज़िंदगी तो ना सिखा सकी
दोस्त, तेरे मतलबी याराने ने हमें
इसी ज़िंदगी का पारखी बना दिया।।-
सोचें न अगर
तो ज़रूरी ही क्यों था
उन यादों को संजोना
उस पहली नज़र से लेकर
तुम्हारी हाथों से
उस रूठी रात के
निवाले को जीना
कोई मक़सद ही नहीं होता
हर एक साँस में जिये पल का
अगर सोचने का हक़ ना होता हमें
हर साथ गुज़ारे कल का-
Turning off my screen
When I see your eyes peeled
on the distant green
To hold your hand
As your fingers trail
the balcony rails
To pull the cover over your curled feet
When you are fast asleep
In an effort to grab a Power Nap
Just to be beside you
When there is quiet and
Just you-
मेरी ही तो स्याही है
जो तेरे नाम से भीग कर
उन में धीरे से उतरती है
तेरा नाम बार-बार लिखती हूँ
साँसे तो सम्भाल लूँ
पर उन पन्नों संग
मैं भी तो बिखरती हूँ…
-
That you had rolled between your fingers
That had trembled
As you had given it to me
with the Preamble…
… It was not to fill my breaths with your memory
It was not to mirror the colours of my cheeks
It was not to be pressed between pages…
… to remember you with…
It was, you had said…
… to be with me for it’s thorns…
To keep me away
From all the evil eyes and their scorns.-
When you have spoken your mind
And my thoughts have come to simmer
When your words have poured themselves in my chest
Blocking my wind
When my outburst hangs heavily in the air
Even when you become the last person in the world
Whose face I want to see
Still you become that last person for me…-
My eyes searched the blank echo
In the expanse of the blue sky
To find the words
I could use
To hold on to you
Because those had been the words
That you had used to
Wring my heart
And made me want to
Drag you close to its rhythm
In my arms
Hold you tight
But all I could find was
The dark line on the horizon
Which to my watery eyes was
Your wave “goodbye”-