Priyanka Kumari   (Priyanka)
369 Followers · 471 Following

read more
Joined 29 January 2022


read more
Joined 29 January 2022
1 JUN AT 7:57

और भी कई रास्ते थे मुझे जलाने के
यूं धोखा देकर तुम्हें मुझको नहीं जलाना था।

-


1 JUN AT 7:53

गुस्सा आने पर छू मंत्र हो जाता है।

-


28 MAY AT 14:16

रूबरू हो तू, काश ये दिन भी आए।
इसके बाद भले ही मेरी जान चली जाए।

-


28 MAY AT 14:13

तुम ख्यालों में हो, तुम सवालों में हो।
तुम दिल और धड़कन की तालों में हो।
हर जगह होकर भी मेरी जिंदगी में तुम।
क्यों फिर मेरी किस्मत की लकीरों में नहीं हो।

-


10 MAR AT 21:31

यूं बेवजह सताना
आ जाओ सामने
कोई लेकर बहाना

-


10 MAR AT 21:28

जहां खुशियों का ठिकाना है

-


29 JUL 2024 AT 21:23

इतना भी गहरा जख्म न दिया कर ए जिंदगी
कि.... रिकवर करना ही मुश्किल हो जाए।

-


20 JUL 2024 AT 13:01

ख्वाब रूबरू हो तो...
मुज्जसमा क्यों न जागे।

-


20 JUL 2024 AT 12:58

धुआं - धुआं है हर अहसास दिल का
मुझे मेरी ही ख्वाहिशों ने सजा दी है।
तेरे हर एक झूठ को बर्दाश्त कर लेना
इस बात ने ही तो मुझको कजा दी है।

-


20 JUL 2024 AT 12:52

तो फिर किसी और सहारे की
जरूरत नहीं होती

-


Fetching Priyanka Kumari Quotes