Everyone forget your greatness
But no one forget your mistakes...🙃🙃-
कहते तो कुछ नहीं पर पता सब चलता है
क्या करे जनाब यहाँ सभी किसी न किसी भभर में
फंसे ही कुछ ऐसे है.... 🙃🙃🙃-
अक्सर सही गलत का ज्ञान बाटने वालों के.....
गिरेबान जाने किन- किन पापों मे लीन रहा करते हैं!!-
कितने अजीब होते है न ये रिश्ते भी....
मिलतें है तो लगता है कभी बिछड़ेंगे ही नहीं.....
और बिछडते है तो लगता हैं कभी मिले ही नहीं थे!!
-
तुम सीने में खन्जर तो हम सीने में फौलाद रखते हैं...!
तुम हमें गिराने की साजिशें तो उससे पार निकलने की आग रखते हैं🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮
(वन्दे मातरम्)-
इंसान की जिंदगी में एक वक्त ऐसा जरूर आता है
जब जबाब कम और सवालाते बढते चले जाते हैं।-
मत देख मेरे होसलो मे उड़ान कितनी हैं
मत सोच मेरे अन्दर बची जान कितनी हैं
तु बस मुझे रोकने की कोशिश करते रह
तु बस देख मेरे अन्दर में खुद को जितने की
आग कितनी हैं....🙃🙃🙃🙃-
"उठने वालों को गिराना और उठे हुए लोगों की तलवे चाटना"
लोगों की बेशुमार आदतों में से एक होती हैं---
तलाश मंजिलों की है--
मुश्किलें तो बेवजह हाथ फैलाए बैठे हैं
वजुद खुद का बनाना है
रिश्ते तो आज आना कल चलें ही जाना है---
सच और झूठ की बात ही मत किया कीजिए जनाब---!
यहाँ शराब के ठेके पर सच ज्यादा और झूठ कम बोलें जाते हैं----!!
और कोट में पवित्र ग्रंथ गीता पर हाथ रख कर सच कम झूठ ज्यादा बोलें जाते हैं-----!!-