Priyanka Kataria   (Kashish_ kp)
192 Followers · 160 Following

Dealing with emotions
Joined 15 September 2019


Dealing with emotions
Joined 15 September 2019
31 AUG 2024 AT 22:09

There is a difference in
Living Alone and
Feeling Alone.

-


7 JUN 2024 AT 18:50

मुझ मासूम का प्यार ना समझे कोई
किसी और से क्या शिकायत जब अपने ही हो निर्मोही 😐😏😏

-


29 DEC 2023 AT 15:03

परिंदों की भीड़ में आज़ाद होना जुर्म सा,
नमक जैसे छिड़कते हर शब्द लगता मर्म सा।
दूसरो का सर झुका अभिमानी को हो तृप्ता,
कलयुग की दौड़ में महाभारत सबका धर्म सा।

-


30 OCT 2023 AT 0:55

मुझे तेरी नाराजगी हर रोज़ बर्दाश्त हैं
बेरूखी के लिए जगह ना कल थी, ना आज हैं
तेरी मिन्नतें करने में, मैं ख़ुद को छोटा नहीं समझती
तू इस शहजादी का,इकलौता नाज़ हैं।

-


11 JUN 2023 AT 0:26

मुझे एहसास दिलाया उसने की मैं उसकी खास नही,
पास होकर भी मैं उसके दिल के पास नही,
वक्त आने पर उसका दिल खुद महसूस करेगा,
मुझे अटूट भरोसा है उसपर महज एक आस नहीं।

-


29 APR 2023 AT 22:52

जिसका काम चलता हैं वो चला लेते हैं,
जिसका नही चलता वो कौन सा मर जाते हैं।

-


17 JAN 2023 AT 14:56

Mainu bolan di tamij nhi,
Tu tamijdar nu lab la,
M sorhi aa hmesha layi,
Tu hor kise layi jag la

-


9 JAN 2023 AT 21:03

एक दिन ऐसा भी आयेगा,
जब मेरा जली़ल होने से मन भर जायेगा,
और जिस दिन ये मुकाम हमारे रिश्ते मे आया,
मैं क्या मेरी जान मेरा अक्स भी वापिस मुड़कर नही आयेगा।

-


2 JAN 2023 AT 21:41

मैं हर उस क्षण को स्मरण रखती हूँ
जब तुम मेरी इच्छाओं का अपमान करते हो।

-


2 JAN 2023 AT 19:57

उसने कभी शरीर पर घाव नही दिये मुझे,
पर दिल पर कर्ज कई चढा़ये हैं।
उसने कभी साथ नहीं छोडा़ मेरा,
पर आइनें कई दिखायें हैं।

-


Fetching Priyanka Kataria Quotes