कर दो अपना
वक्त मेरे नाम,
या क़ुबूल करो
मेरा आख़िरी सलाम।।
क्योंकि.....
क़िस्तों की मोहब्बत
रास नहीं आती हमें ।।।
-
Always expected for un... read more
काश के ज़िंदगी भी
किताबों के पन्नों सी होती,
अच्छी यादों को खुद में समेटे
जब जी चाहे हमे पीछे ले जाती
और फिर से हमें उन
यादों से रूबरू कराती।।
-
हर पल उड़ते देखा हैं,
इस बेज़ान सी मतलबी
दुनिया में ,
कभी आँखों से नींद
कभी ख़्वाब तो
कभी दिल मे छुपे
बेहिसाब अल्फ़ाज़।।
-
सबकी मन्नतें पूरी करने वाला
मेरी सबसे कीमती चीज चुराकर
मेरा कर्ज़दार बन बैठा हैं।।
-
With
RIGHT ONE
Every ounce of heart
Dances like
The rain drop
Dances on
The bare field
-
शाम की खूबसूरती और
इसके बेमिशाल रंगों के
बीच हर दफ़ा खुद को
सवालों में पाया हैं,
काश ज़िंदगी भी इतनी
रंगीन हो जाए ,
और हर पल लोगो को
शुकून दे जाए।।
ना कोई शोर
ना कोई हलचल
बस ख़ामोशी से
हर फ़िक्र का अँधेरा
सुबह के उजाले में
बदल जाए ।।
-
शौक़ अगर पाले हैं,
तो उसे पूरा करने कि
औक़ात रखो.....
यूँ हर बेटी के बाप को
अपने बाप की जागीर मत समझो।।-
हर किसी को अपना माना
इतनी समझ कहा थी
जो फ़र्क कर पाती,
पर मुसीबत भी बड़ी उम्दा चीज हैं
हर किसी को बेनक़ाब कर गई ।।-
And the fact is...
You can't claim
The Same feeling,
excitement , efforts
And same love as
You have for others-
I write when I want to share
Things with paper
Coz Unlike people...
Paper never judges you-