में हम और तुम इकट्ठे बैठे रहे ,
और एक फ़क़ीर आ कर कह गया की ,
" खुदा तुम्हारी जोड़ी सलामत रखे "...!!!
❤️❤️-
पर ख्वाहिश ज़िंदगी की बस इतनी सी थी की,
तेरे कंधों पर मेरा सर हो ,
तू हो और ये जिंदगी कभी ख़त्म ना हो।।।।-
मेरे नाम के साथ ,तेरे नाम का सहारा चाहिए ।
समझ गए हो न तुम, या और कुछ इसारा चाहिए ❣️-
क्यों तुझे ,
की एक तेरी ही ख्वाहिश है मुझे
सारी दुनिया किसने मांगी है ।
🌹💞🌹-
कान्हा की बंसी सब सुर त्यागे है ,
बस एक ही सुर में बाजे है ,
तुम हाल न पूछो मोहन का
सब कुछ राधे - राधे है ।।-
HUM APNE JIVAN ME KITNE HI ACHAA KAAM Q NA KAR LE !
TARIFF TO HUMESHA SHAMSHAAN ME HI HOTI HAI .-
बहुत खुशनुमा थी हमारी ज़िंदगी !
अब मिलने की उम्मीद तो नही है ,
पर कैसे कह दूँ की इंतज़ार भी नही है ।।
-
TUJHE HAZAAR BAAR DEKH LU
FIR BHI YE DIL NAHI BHARTA
MERA YE DIL HAR BAAR KEHTA HAI
EK BAAR OR-
EK बार PHIR से MILNA है TUJHSE पेहेले BAAR की TARAH
अब MUJHE नही RUTHANA है TUJHSE क्योकि TUJHE पहले KI तरह AAB मनाना NAHI आता !!!-
सुना है बहुत व्यस्त रेहते हो आज कल
मुझे बहुत लंबी गुफ्तगू करनी है तुमसे
बस जब तुम मेरे पास आओ तो एक पूरी ज़िंदगी लेते आना।
💞❤💞-