आज फिर से मन कर रहा हे
मा के गोदी में लेट के रोने को
, उसे बिना कुछ बोले उसे गले लगा ने को
पर जब वो कारण पूछेगी तो क्या बताऊंगी
बचपन में खिलौना टूटने पे रोती थी
पर अब इस टूटे हुए दिल के बारे में क्या बताऊंगी ..
जिसे बो अपनी strong बच्ची कहती हे
बो अंदर से कितना टूटा हुआ हे
कैसे बताउंगी...-
Ab muskurana ... read more
मुझे पता हे ,तुझे पाना मेरे किस्मत में नहीं है
पर
तुझे अपना मान के ,भूल जाऊं
इतना मेरा हिम्मत नहीं हे ❤️🩹-
गुण नहीं तो रूप व्यर्थ😌,भूख नहीं तो भोजन व्यर्थ🍱 सदुपयोग नहीं तो धन व्यर्थ,साहस नहीं तो तलबार व्यर्थ🗡️
परोपकार नहीं तो मनुष्य व्यर्थ,श्रद्धा नहीं तो पूजा व्यर्थ🥀 ,
अर्थ नहीं तो शब्द व्यर्थ ,प्रेम 🪷नहीं तो जीवन व्यर्थ, बुद्धि🕉️ नहीं तो ज्ञान व्यर्थ,
ओर
विनम्रता 🙇🏻♀️नहीं तो विद्या व्यर्थ,📚
-
कैसे कह दूं की आप मुझे बहुत दुःख देते हो
ये दुख भले ही मुझे बहुत दर्द देते हैं पर
ये ही मुझे आपके ओर करीब ले आते हैं-
हर चीज को अपना सोचने बलि में
एक दिन हर चीज बेमतलब लगने लगी ,सब झूठी लगने लगी
एक दिन बस ईश्वर के गले लगाकर रोने को दिल करने लगा-
If you are the girl,he doesn't want
Then be the girl ......
He can't afford ❤️🔥-
कि
कुछ सपने भले ही ,पूरा होने से पहले टूट जाते हैं
पर हमें अंदर से मजबूत बना देते हैं❤️🔥-
"No matter how much I try to hide my emotions,
whenever
and sit before the moon
, I only see you."-