व्यक्तिगत जीवन में हमेशा सहज और सरल बने रहना और छोटे -बड़े में कभी भेदभाव ना करना उत्तम जीवन की श्रेणी में आता है
-
Heal
Feel
Deal
and the most important is "Care"
उसका ये मौसमी अंदाज मेरे अंदर सारे एहसास जगाता है ,
दिल मैं कुछ और जुबान पर कुछ और ले आता है । अब ऐसी बात को कैसे मै भला समझूं ,
क्यूंकि हर वक़्त उसका ही इश्क मुझे नजर आता है॥-
एक लड़की ने आसानी से बोल दिया कि मेरे पिता ने क्या किया मेरे लिए क्या आप पैदा होते ही खुद खाने लगी थी प्यार उसे कहते है जिसमे रिश्ते जुड़े तुम तो तोड़ कर आगे जाना चाहती हो ये कैसा प्यार है ?
-
जिंदगी का सबसे सही उसूल यही है अगर आप उम्मीदों पर जीयोगे तो आप उसके सहारे आगे बडोगे लेकिन अगर आप अपने खुद के सहारे जीयोगे तो एक दिन उम्मीद आपके सहारे जीने लगेगी ।
-
चाहत क्या होती है लोग कहा करते है ,
मैं तो बस इतना कहूंगा जब भी उसके बारे मैं सोचो और आपको लगे की क्या आपका उसके बिना कोई वजूद हो सकता है ऐसी है मेरी चाहत 😍-
कैसे बयाँ करूं मैं लफ्जों से उसकी मोहब्बत को ।
अगर बयाँ करने बैठूं तो सुबह से शाम और रात दिन से मिल जाए ॥
सच कहूँ तो पूरा शब्दकोश कम पड़ जाए ।-
कशिश उसकी जैसे कोई सुहानी हवा चल रही हो ।
उसका आना जैसे बादल से बूँदें आ रही हो ॥
उसकी आहट समझ जाता है मेरा दिल ।
जैसे सावन मैं बादल की घटा छा रही हो ॥
-
प्यार का एहसास क्या होता है ये उसने मुझे बताया ।
सपनों को पूरा करके जीना मुझे सिखाया ॥
हर मोड़ पर वो मुझे चलना सिखाती है ।
प्रेम के साथ मेरे जीवन को आगे बढ़ाती है ॥
-
कितनी सुहानी होती है मेरी और उसकी बातें ।
उसके प्यार मैं रातें दिन है और दिन मेरी रातें ॥
उसका मेरे लिए ऐसे जीना मानो की बस वो लम्हे का इंतज़ार कर रही है ।
मेरी साँस उसकी साँस से मिलने को बेताब हो रही है ॥
-