Priyamvada ‘पीहू’   (priyamvada’पीहू’)
314 Followers · 136 Following

read more
Joined 28 January 2019


read more
Joined 28 January 2019
9 AUG 2021 AT 19:17

उसने स्वइंद्रियों पर काबू पा लिया
खुद पर विजय पताका को फ़हरा लिया

-


9 AUG 2021 AT 19:08

1.जब कोई नहीं सुनता तब उसे मेरे
शब्द सुनते हैं...
2.जब दर्द ए दिल हद से गुज़र जाए तब
कागज़ पर कलम से शब्द उभरते हैं

-


9 AUG 2021 AT 19:30

मंज़िल तो तुम्ही हो

-


30 JUL 2021 AT 15:36

तुम हो
तुम्हारी यादें हैं
और
नि:शब्द मैं ...
तुम्हारी यादों के बीच
घिरा हुआ
बेहद तृप्त...
तुम्हारे प्यार के क़तरे क़तरे
से भरपूर....

-


28 JUL 2021 AT 16:23

जो भी तेरे दिल में है छिपा
कर दे अब बयाँ दिल की बातें
प्यार का गहरा समन्दर जो है भरा
तेरे दिल की गहराईयों में जो हैं
मेरे प्यार के बेशकीमती हीरे,मोती
वो बयाँ कर देती हैं तेरी शरारती आँखे
आँखे शोर मचाती हैं
बयाँ कर देती है हौले से रात का फ़साना
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
सुना देती है हमारे प्यार का फ़साना
आँखे शोर मचाती है...

-


23 FEB 2021 AT 20:53

ये दिल कहाँ मानता है
बात सुनूँ इस दिल की
या दुनिया वालों की
इस कश्मकश से दिल
हार मानता है
दिल के आगे घुटने टेक
प्यार को ही बस
अपना.खुदा मानता है

-


26 JAN 2021 AT 11:03

हिज्र में मिली तन्हाई के बाद
रहती है वो उम्र भर तुम्हारी तरह 'पीहू'
जो फ़िर संभल न सके ठोकरों के बाद
यूँ ही ना-उम्मीद नहीं हुए हैं हम ऐ दिल
आया है ये मक़ाम बहुत कोशिशों के बाद
अब घर लौटना नसीब हुआ गर्दिशों के बाद

-


25 JAN 2021 AT 17:16

तुम में ऐसी कशिश है
तुम्हारे संग बिताये पल
ज़िंदगी से भरपूर लगते हैं
वर्ना तो हिज्र की रात
चरागों में भी गुज़र जाए
तो लगता है बहुत काली है

-


11 JAN 2021 AT 19:23

जो देखे हैं तुम्हारी आँखो में
प्रेम के गहरे अथाह समन्दर
डूब के उस समंदर में
खो दिया खुद को
जो खो दिया खुद को
तो पा लिया तुम को
जो पा लिया तुम को
तो बाँध लिया खुद को
तुम्हारे संग ...
गठजोड़ के बन्धन में
जीवन भर को...
हमसफ़र बनाकर
थामा हाथ तुम्हारा

-


9 JAN 2021 AT 20:18

अदना सी ख्वाहिश है तेरी सोहबत में बैठने की
गोया महसूस हो मुझको कि जन्नत में बैठी हूँ

-


Fetching Priyamvada ‘पीहू’ Quotes