है शीतल छाव जो तेरी बाहों में वो जान से भी ज्यादा मुझको प्यारी है
भोले तेरे क़दमों पर मैंने अपनी सारी दुनिया वारी है ❤️
Priyamvada Bhatt
-
Priyamvada Bhatt
(Priyamvada bhatt)
451 Followers · 408 Following
Joined 20 February 2020
9 MAR 2021 AT 23:15
19 DEC 2020 AT 15:22
सर्द सुनेहली धूप में जब मुझसे मिलने तुम आती हो, छोटी सी बिंदिया लगाए जब हौले से मुस्काती हो,
जब रेशमी जुल्फ़ों में से तुम्हारे झुमके झांका करते हैं, जब सुरमई आंखों से तुम मुझको निहारा करती हो, सच कहूं तो उस वक्त जन्नत से उतरी परी लगती हो जब जब सूट तुम पहना करती हो... ❤️🌸☘️🌼
Priyamvada Bhatt
-
11 JAN 2022 AT 1:04
उन्हें खबर ही नहीं हमारे खामोश दिल में उठते तूफान के बारे में
वो तो बस हमारे लब की मुस्कान देख कर ही
हमारी खैरियत का अंदाजा लगा लिया करते हैं...-
8 JAN 2022 AT 21:58
घुंघराले हैं बाल उसके
नजरें कातिलाना हैं
हंसी के आगे उसकी फीका सारा जमाना है ❤️-
7 JAN 2022 AT 19:44
सारी दुनिया घूम कर देख ली मैंने
पर तेरी बाहों सा सुकूं कहीं नहीं मिला...❤️-
31 DEC 2021 AT 12:25
साल बदल रहा है पर
ये मत समझना मैं भी बदल जाऊंगा
कोई रहे ना रहे साथ
मैं जिंदगी भर साथ निभाऊंगा 💌-