Priyal Modi  
199 Followers · 10 Following

✍🏻💫
Joined 23 March 2020


✍🏻💫
Joined 23 March 2020
13 AUG 2020 AT 13:51

क्यों रुकने की बात करते हो।

चलते रहो अपनी राह पर,
सामने खड़ी उन खुशीयों के लिए।

मिलने अपनी महोब्बत से,
जो इंतेज़ार कर रही हैं तुम्हारा।

-


11 AUG 2020 AT 18:40

मान लिया हमने
हार चुके हैं आज;
लेकिन,
अभी भी होसला कायम हैं ।
कल फ़िर से कोशिश करेंगे
जितने की..।

-


31 JUL 2020 AT 16:49

तुझे पाने की ख्वाईश थी मेरी,
लेकिन मुझे क्या पता था
जमाना इतना खराब होगा कि
जिनसे मोहब्बत की
उनसे ही दूर कर देगा ।

-


25 JUL 2020 AT 14:07

दूर हो भले वो मुझसे
लेकिन अभी भी हैं साथ मेरे
कुछ वक़्त की बात हैं
बिता देंगे यादों के सहारे ।

-


24 JUL 2020 AT 15:44

If you love someone who doesn't have a clue about this then you waste your precious time..

-


23 JUL 2020 AT 16:36

If you never take risk,
Then you'll never be successful
in your life.

-


21 JUL 2020 AT 11:43

ये रिश्तों की नोक-झोक ही तो होती हैं,
जो रिश्तों को मज़बूत और
ज्यादा गहरा बनाती हैं ।

-


14 JUL 2020 AT 18:54

उनसे वफ़ाई निभाई नहीं गई
और हम बेवफ़ाई कर नहीं पाए ।

-


13 JUL 2020 AT 14:56

अब वो प्यार फ़िर से मिलें
बिताए फ़िर से वही हसीन लम्हें
जो बिताए थे हमनें कभी साथ में
बदल गए इस प्रकार कि
रिश्तें ही बिखर गए
अब मुम्किन नहीं रहा कि
फ़िर से वो साथ मिलें कभी ।

-


12 JUL 2020 AT 17:50

ये ज़िन्दगी भी कितनी अच्छी हैं।
आपको हर पल याद दिलाती रहती हैं,
आपकी बीती बातों को,
जिनको आप भुलाना चाहतें हो ।

-


Fetching Priyal Modi Quotes