छूट जाएगी दुनिया, रूठ जाएँगे लोग
तू मेरे संग खिलेगी, तो मुरझाएँगे लोग
घोल कर देख ले आँखों को आँखों में,
कि नज़र फिर कहीं भी न आएँगे लोग
चलो बचकर रहें इन हदों से ज़रा हम,
देख हमें इस तरह, डर जाएँगे लोग
न दिखती किसी को मायूसी यहाँ पर,
दिखी जो ख़ुशी तो थम जाएँगे लोग
बहाकर वो निसदिन ये आँसू-पसीना,
उलझाकर पहेलियाँ, सुलझाएँगे लोग
माना होंगी पाबंदियाँ सबके हित में, मगर
क्या बंदिशें इतनी सह पाएँगे लोग
सजा लें कितना भी हम अपना फ़साना,
पर फ़सानों की स्याही सुखाएँगे लोग
है ये पुरानी चलन, जो चलाते हैं लोग,
कुछ कर हम चलें, जो दोहराएँगे लोग-
.
.
.
प्रयागवाला बिहारी🇮🇳
.
.
.
कर्म ही धर्म है 🕉
.
.
.
Snapchat - @amaze... read more
है ये पुरानी चलन, जो चलातें हैं लोग
सब कराता है मुक़द्दर, फस जातें हैं लोग
इस जहाँ में आकर, निभाकर, सीखाकर
आदमी चला जाता, बच जाते हैं लोग-
ख्वाबों को कर हांसिल, कहीं और रख दिया
चाहतों को कर शामिल, कहीं और रख दिया
एक तेरा इन्तेज़ार भी, क्या अज़ब मैंने किया
लोगों से छुपा कर दिल, कहीं और रख दिया-
घर लौट जाने की किसको चाह नहीं होती
पर हर किसी की एक जैसी राह नहीं होती
हमारी उम्र से मत मापिए तजुर्बे हमारे
क्योंकि हादसों को उम्र की परवाह नहीं होती-
इश्क़ में मस्त हो के हम किसी को चांद कह गए
जिस के थे दीवाने तारे, उसी को चांद कह गए
असर फिर होश का गया छाई मदहोशी इस कदर
ग़मों को भूल हम सारे, खुशी को चांद कह गए
उसका दिल दुखाना अलग उसका मुस्कराना अलग
उससे रूठ कर भी हम उसी को चांद कह गए-
देखता रह गया था मुस्कराते हुए
मुड़ कर भी ना देखा वो जाते हुए
बहाने लबों से नहीं उठ पा रहें हैं
कोई घर लौट आया पछताते हुए-
आ कलम तुझे सहारा दूँ
तेरा मुकाम तुझे दुबारा दूँ
तू झूमने लगे काग़ज़ों पर
ऐसे ख्यालों का पिटारा दूँ
दंग रह जाए सब देखनेवाले
तू रंग बिखेरे मैं इशारा दूँ-
पवन के साथ हो गगन के ओर चल
सपनों के पंख से धरा को छोड़ चल
चिंतन के कोष में होगी कविता कई
है वो जहां कही चल उसे खोल चल
समय की चोट से साहस है जो गया
करेगा और क्या अब उसे खोज चल
सुनेगी भीड़ भी वे भी ध्यान से कभी
जो तेरा मन कहे अभी तू बोल चल-
अभी कई बातें कहनी थी कुछ वक़्त साथ बिताना था
मेरी तमन्नाएं अपनी थी पर तुम्हें कहीं और जाना था
बंदिशों में थके हारे हम कुछ करतें तो क्या करतें
आखिर दर्द छुपाने का बहाना बस एक मुस्कराना था-
झूठे कवि, लिखें झूठी कविता, झूठी कविता बने झूठे गीत, झूठे गीतों के झूठे धुन और झूठे धुन पर नाचते तुम.
-