प्रिया सिंह   (Life 🧬)
139 Followers · 55 Following

Joined 26 July 2019


Joined 26 July 2019

थोड़ी शिकायत है वक़्त से
बहुत ज्यादा परेशान हैं हम

जहान में ढूंढते फिरते हैं खुशियाँ
खुद से कितने अंजान हैं हम

प्लॉनिंग सालों की करते हैं
और जानते भी नहीं,
कितने दिन के मेहमान हैं हम

छोड़ आये वो घर वो चौखट
वो माँ की तरसती निगाहों को बेबस
अपनी खुशी,अपनी दुनियाँ ,
अपने सपनो की खातिर
कितने खुदगर्ज और बेईमान हैं हम

इतनी दरिंदगी इतनी बेईमानी
एक दूजे को रौद देने की दौड़
कभी फुर्सत मिले तो पूछना खुद से
क्या सच में इंसान हैं हम

-



तुम्हारे नाम का सिंदूर किसी ने
हक से लगाया होगा ना

अपनी हथेली की मेंहदी में
तुम्हारा नाम छुपाया होगा ना

लिया होगा तुमने सात फेरे किसी के साथ
पंडित ने सात वजन भी दिलवाया होगा ना

जब बैठे होगे मंडप में शादी के करने सारी रश्में
एक बार को ही मेरा खयाल दिल में आया होगा ना

दोस्त की बीबी का नाम लिया होगा जब भी
मेरा नाम मन में एक बार तो दोहराया होगा ना

जिसे माना था कभी अपना मैने घर के साथ
दिल का हर कोना तुमने खाली कराया होगा ना

-



जब दरबदर भटक कर
वापस लौटती हूं घर
तो दरवाजे पर बैठी
तुम्हारी यादें साथ अंदर दस्तक देती हैं
अब उन्हें नही दुत्कारती मैं
अब उनसे पीछा भी नहीं छुड़ाती
अपना लेती हूं ,
जैसे अपना ही कोई हिस्सा हो
एक लम्हे से मेरे इंतजार में
मुझसे अलग मेरी तरह ही तन्हा हो
सहला देती हूं माथा
और पूछ लेती कब तक साथ हो
अब डर नहीं साथ खोने का
अब सब मंजूर है मुझे सब!

-


22 NOV 2022 AT 21:34

तुम्हे लगता था
तुम्हारे बगैर
जिंदगी रुक
जाएगी उसकी
तो ये तुम्हारा
भरम था बस
तुम्हे पीछे छोड़
बहुत दूर निकल गया है
वो एक सख्स

-


16 NOV 2022 AT 17:42

प्यार के कितने रूप हो सकते हैं
शुरुआत में बचपन जैसा
सब अच्छा लगता है
जिसे दिखती नहीं
कोई भी कमी आपमें
फिर धीरे धीरे ढलने लगती है
उम्र और बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ
कम होने लगता है
बातों का सिलसिला
और साथ में कम होता है
एकदूसरे को जानने समझने की चाहत
और टूटने लगती है
बातों की वो कड़ी
जिससे रिश्ता चल रहा था
और अंत में हो जाती है
मौत रिश्ते की
एकदम वैसे जैसे
होती है मौत किसी बूढ़े की
थक कर हार कर
पर आपको ये मौत मंजूर नहीं है
बिलकुल नहीं
हम में से जाने कितने लोग जीते हैं ये मौत
जिंदगी में एक बार
या शायद जिंदगी भर

-


14 NOV 2022 AT 21:54

हंसना
अकेले में
जी भर के
रोना
इश्क में हारे
लोगो की
अलग ही
पहचान है

-


14 NOV 2022 AT 21:50

होगा किसी दिन प्यार भी शायद
अभी तो खुद से सिर्फ नफरत है

-


10 NOV 2022 AT 14:02

अपने सबसे कमजोर लम्हों में
मैंने उसे याद किया है

-


10 NOV 2022 AT 13:57

वर्ना तू खुद नष्ट हो जायेगा

-



तजुर्बे से कहती हूं
आसान रास्ता चुनने वालों की
मुहब्बत बड़ी खोखली होती है

-


Fetching प्रिया सिंह Quotes