खुदा की रेहमत
-
Shayara📝
मुझे शब्दों की ज्यादा समझ नहीं !
बस ,मैं दिल की बातें जुबा... read more
प्यार और बेवफ़ाई से परे हो कर तो देखिए,
माँ- बाप के प्यार से बढ़कर ,
कुछ मिल जाए तो कहिए..
#Miss_Yadav💕-
सुनो .. ❤
मिले अरसे हो गये..
आओ ना,
थोड़ी नाराजगी को कम कर,
थोड़ी नजाकत
और
थोड़ा मोहब्बत का दायरा बढ़ाते हैं..!
#Miss_Yadav💕
-
....ना जाने क्यूं...?
जीवन में ना पाने की चाह है और ना खोने का डर...
मानो ,सब खो चूकी हूँ, एक किनारे सिमट सी गयी हूँ...
सिर्फ आँखों में समंदर और दिल में बेचैनी हो,
मानो,जीवन शून्य हो चुका हो,
थक सी गयी हूँ, थम सी गयी हूँ,
थोड़ी खुशियों की चाह में दर बदर भटक सी गयी हूँ,
सिर्फ शांत मन और शांत जगह की तलाश हो,
दिल में हलचल है और दिमाग में शैलाब..
मानो कुछ शेष बचा ही ना हो..! !
#Miss_Yadav💕-
Happy Holi 🙌
रंगों का बादल खुशियों का आसमान,
चमचमाती दुपहरी, खिलखिलाती शाम,
यही तो है होली का नाम।
लगे रहो सुबह और शाम।।
#Miss_Yadav💕-
मेरी पहचान🙋
बस इतनी सी है...
मैं एक नारी हूँ, सक्षम हूँ,
ना कोई अबला बेचारी हूँ।
संघर्ष मेरा जीवन है,
परंपरा निभाना मेरी पहचान,
खूद से ही लड़ती हूँ, खूद से ही जितती हूँ,
फिर भी हर कदम पर सबका साथ निभाती हूँ।
बिटिया बनकर सबके आंगन में बस यूँ ही खिलखिलाती हूँ,
सात जन्मों के वचन में बंध के, हरदम साथ निभाती हूँ,
फिर भी ना जाने क़्यूँ बस एक दिन (8th March) ही पूजी जाती हूँ।।
ममता की मूरत हूँ, त्याग हीं मेरा जीवन,
सबकुछ दिया, सबकुछ त्यागा,
फिर भी ना जाने क़्यूँ रौंदी जाती हूँ।।
मैं एक नारी हूँ, ना कोई अबला बेचारी हूँ।
#Miss_Yadav💕
-
अपनो को बदलते हुए
सपनों को बिखरते हुए,
उठते, स॓भलते हुए,
ख्वाब को पूरा होते हुए,
सबकुछ देखा है इन खुबसूरत आखों ने...
पल भर की खुशीयां, फिर गम में तबदील होते हुए,
गहरा समुद्र के लहरों की भा॑ती ,
हाँ...
सबकुछ देखा है इन खुबसूरत आखों ने...
#Miss_Yadav💕
-