Priya Y   (दिल की बात जुबां तक💕)
200 Followers · 22 Following

read more
Joined 9 February 2019


read more
Joined 9 February 2019
7 SEP 2020 AT 9:02

खुदा की रेहमत

-


1 JUL 2020 AT 15:12

जिंदगी के भंवर में इस कदर फंस गयी हूँ
कि...
ना कोई किनारा और ना कोई सहारा है..!
#Miss_Yadav💕

-


21 JUN 2020 AT 23:45

प्यार और बेवफ़ाई से परे हो कर तो देखिए,
माँ- बाप के प्यार से बढ़कर ,
कुछ मिल जाए तो कहिए..
#Miss_Yadav💕

-


28 MAY 2020 AT 12:32

सुनो .. ❤
मिले अरसे हो गये..

आओ ना,
थोड़ी नाराजगी को कम कर,
थोड़ी नजाकत
और
थोड़ा मोहब्बत का दायरा बढ़ाते हैं..!
#Miss_Yadav💕

-


9 MAY 2020 AT 0:58


....ना जाने क्यूं...?

जीवन में ना पाने की चाह है और ना खोने का डर...
मानो ,सब खो चूकी हूँ, एक किनारे सिमट सी गयी हूँ...
सिर्फ आँखों में समंदर और दिल में बेचैनी हो,
मानो,जीवन शून्य हो चुका हो,
थक सी गयी हूँ, थम सी गयी हूँ,
थोड़ी खुशियों की चाह में दर बदर भटक सी गयी हूँ,
सिर्फ शांत मन और शांत जगह की तलाश हो,
दिल में हलचल है और दिमाग में शैलाब..
मानो कुछ शेष बचा ही ना हो..! !
#Miss_Yadav💕

-


9 MAR 2020 AT 13:07

Happy Holi 🙌
रंगों का बादल खुशियों का आसमान,
चमचमाती दुपहरी, खिलखिलाती शाम,
यही तो है होली का नाम।
लगे रहो सुबह और शाम।।
#Miss_Yadav💕

-


8 MAR 2020 AT 15:15

मेरी पहचान🙋
बस इतनी सी है...
मैं एक नारी हूँ, सक्षम हूँ,
ना कोई अबला बेचारी हूँ।
संघर्ष मेरा जीवन है,
परंपरा निभाना मेरी पहचान,
खूद से ही लड़ती हूँ, खूद से ही जितती हूँ,
फिर भी हर कदम पर सबका साथ निभाती हूँ।
बिटिया बनकर सबके आंगन में बस यूँ ही खिलखिलाती हूँ,
सात जन्मों के वचन में बंध के, हरदम साथ निभाती हूँ,
फिर भी ना जाने क़्यूँ बस एक दिन (8th March) ही पूजी जाती हूँ।।
ममता की मूरत हूँ, त्याग हीं मेरा जीवन,
सबकुछ दिया, सबकुछ त्यागा,
फिर भी ना जाने क़्यूँ रौंदी जाती हूँ।।
मैं एक नारी हूँ, ना कोई अबला बेचारी हूँ।
#Miss_Yadav💕

-


6 MAR 2020 AT 13:17

अपनो को बदलते हुए
सपनों को बिखरते हुए,
उठते, स॓भलते हुए,
ख्वाब को पूरा होते हुए,
सबकुछ देखा है इन खुबसूरत आखों ने...
पल भर की खुशीयां, फिर गम में तबदील होते हुए,
गहरा समुद्र के लहरों की भा॑ती ,
हाँ...
सबकुछ देखा है इन खुबसूरत आखों ने...
#Miss_Yadav💕

-


3 MAR 2020 AT 14:15

अगर जिंदगी में अच्छे लोग का साथ हो तो
हर एक दिन मुकम्मल सा लगता है।
#Miss_Yadav💕

-


28 FEB 2020 AT 12:02

मेरी दो ही दूनिया है
एक तुम और एक तुम्हारी प्यारी यादें...❤
#Miss_Yadav💕

-


Fetching Priya Y Quotes