When I see injustice n suffering happening to anyone,
and my inability to prevent..-
He will urgue humans to stop their greed
and protect their habitat from my heat.-
she asked him,
"you will reside in my heart,till my heartbeat last".
-
Sunrise or sunset these two moments
when I shed all my worrisomeness...!-
कुछ एक सी मिलती है
मेरी और दरिया की कहानी,
ऊपर से लगते है शांत,
अंदर न नापने वाली गहराई,
दफन है कई अनकहे
राज दोनो मे गहरे,
दरिया में आए उफान की तरह
मेरे अंदर का उफान भी
ले डूबता है मुझको भी,
तबाह कर जाता है मेरे साथ
मेरे अपनो को भी,
सुंदरता देख दरिया की,
गोते लगाने को खींचती है
उसकी खुबसूरती,
हुआ था प्यार मुझसे भी उसको,
आकर्षण का नाम देके छोड़ गया था
वो मुझको,
मौसम की फितरत कैसी भी हो
झेल लेती हू मैं भी दरिया की तरह,
नहीं कोई रख सकता मुझे समेट कर ,
मैं दरिया की तरह हू हर दिशा
फेला मेरा पानी..
मुझसे मिल के ढल जाता था
वो भी मेरे रंग में,
जैसे खारा हो जाता है
दरिया में मिलकर
नदियों का पानी,
कुछ एक सी मिलती हैं
मेरी और दारिया की कहानी..!-
keep mobile away from your reach,
and take a deep breath,thank your God for your day,calm your mind flush all bad thoughts away.
-