I don't love you, neither you do,
But I wanna protect you from,
Those silent Nights which could get you down,
The lonely feelings and the scary wounds on your soul,
I don't love you, but I wanna see you smile.-
Instagram. priyuu_chaudhary
I choose to be nice with everyone
even if they hurt me because
if u hit a tree it doesn't hit you back
but it gives you the tasty fruits.
Priya-
वो जहर लिये बैठे थे पैमाने में मुझे पिलाने को,
ओर मैं जाम समझ कर पी गया।
लाख दुआएं करते रहे वो मेरे मरने की,
मैं कम्बख्त बडा़ बेशर्म था फिर भी जी गया।
प्रिया-
उनकी मोहब्बत उस सरकारी दफ्तर सी है,
जहाँ अर्जियाँ तो रोज लगती हैं मेरी पर सुनवायी नहीं होती।
-प्रिया-
Han tum dilli ki barsaat se ho,
Na vo jldi aati hai, or na tum..-
हाथ जोड़कर दुआ में तुझे माँगा,
खुदा ने कहा ओकात से ज्यादा क्यों मांगा।-
सरहदों का सिलसिला अब मामूली हो चला है,
बॉर्डर पर ये देश को बांटती है, और घरों में अपनों को।-
सुना है माँ बाप के चेहरे की रौनक भी दहेज में ले जाती है,
जिस दिन बेटी घर से विदा हो जाती है।-
अब महीनों बाद मुलाकात होगी उनसे तो दिल को थाम रखा है,
मैंने होठों पर रब और दिल में उनका नाम रखा है।
अब गुजरे हर साँस उनके साथ ही,
बस यही मैंने जिदंगी का अंजाम रखा है।-
जो मांग कर मिले मुझे वो तेरा वक्त नहीं चाहिए,
ओर जो तुझसे छीनना पडे, तुझपर वो हक नहीं चाहिए।
-