बातें नहीं बताते जो हमें
उन्हें सारे राज़ बता बैठे हैं
कहते थे दोस्त जो हमें
मेरे दुश्मन से वफा निभा बैठे हैं-
बड़ी उल्फत से एक हसीन ख़्वाब सोचा था मैंने
सोचा था तेरे साथ रहेंगे
तुझे पाकर एक नया ज़हान लिखेंगे
खुद को बदल ना सके तो
तेरे नाम के आगे खुद का नाम लिखेंगे
तू जो मिल जाए तो
तेरी दुनिया को नया आगाज़ देंगे
ये ख्वाब थे मेरे ख़्वाब रह गए
तू किसी और का हो गया
और हम अपने ख़्वाब में रह गए
-
सच तो सच था
झूठ तुमने बनाया
प्यार तो प्यार था
मज़ाक तुमने बनाया
हर शख्स को कहता था
महताब तू है मेरा बेदाग़ सा
मेरे इश्क़ पर दाग़ तुमने लगाया-
When you tried of Life
Take a deep breath and think
For whom you live??
I'm sure
You are not live for yourself
Sometimes time is hard
But most of time we made it harder
So, Live your life as an Angel for someone
May be one day you are not recognise by your name
Only your kindness and you working give you height-
One day you lost me
In the dark of life
Where you can't hold my side
But May be you missed my life
You memorise my stupidity and laughter
But you can't find out pain
Behind immature behaviour
You can missed me but not find me
One day you lost me...-
हर शख्स यहां सच्चा है
फिर जरा हमें बताओं
इस दुनिया में झूठा कौन है?-
Lots of times I scattered
Like a broken glass
Always I stand up with new strength
But I'm not like that as I was-
Little little bit of Life
Even more I cry
I try to solve my life
Then I find
Unsolved side
Where I stuck
Lots of cry
Unhide truth of side
No one care for your side
That's the life
That's the life
-
तुमने क्या खोया है अभी
देकर दर्द मुझे
हर रात तुमने रुलाया है अभी
ठुकरा देंगे तुझे एक दिन
तेरा प्यार भी
जिसके लिए मुझे भूल बैठा है तू अभी
उस पल एहसास होगा
तुझे मेरे दर्द मेरे प्यार का
आज जाए अगर मेरी याद तो आ जाना मेरे पास
तेरी तरह तुझे ठुकराएंगे नहीं
कल भी मोहब्बत थी आज भी है
तेरी तरह लिबास हम बदलते नहीं
-
कुछ दुःख है, कुछ दर्द है
सबके यहां अपने बेदर्द हैं
किससे बया करें सीतम अपने
यहां हर एक के हिस्से में
हमसे भी ज्यादा दर्द है-