Priya Sharma   (✍✍ Priya..💕❣️💕)
83 Followers · 25 Following

Simple living person
Joined 3 April 2020


Simple living person
Joined 3 April 2020
27 MAY 2024 AT 12:44

हमेशा एक ही सवाल मन में होता है
आखिर मेरा क्या कसूर था,
क्या इस दुनिया में मेरा कोई अस्तित्व नहीं है,
क्या मेरे इस सवाल का कोई जवाब है?

-


26 MAY 2024 AT 8:36

अपने भरोसे की आदत
एक दिन मौत का शिकार
न बन जाएं,
बेवजह ही,,,,,

-


18 MAY 2024 AT 14:09

Toughest but
Strongest thing 😊

-


16 MAY 2024 AT 22:57

मन खाई लगता है जैसे
जीने के लिए समय ही न हो
बस खो जाऊँ समा जाऊँ इस
समुद्र से गहरे कमरे में,
किसी से कोई मुलाकात न हो
न किसी से मिलने की ख्वाहिश.... 🙂🙂🙂

-


16 MAY 2024 AT 22:49

मुझे पसंद है बस अपने में रहना,
दूसरों के साथ होना अक्सर दुखी कर जाता है,
हर बार न जाने क्यों ऐसे तोड़ती है किस्मत
जैसे कि सदियों पुरानी दुश्मनी निकाल रही हो..

-


6 MAY 2024 AT 13:41

तो पूछेंगे की
क्यूँ बदल गए हैं इतना,
क्यों पहले से सुलझे नहीं रहे
क्यों हर बात को
इतना सोचना पड़ता है,।

-


20 MAR 2022 AT 19:56

कभी कभी लगता है कोई हो ऐसा जिसे कॉल करके अपना सारा हाल कह डालू,,
और वो कसके गले से लगा ले तो मैं भूल जाऊं
अपनी सारी तकलीफें

-


5 MAR 2022 AT 17:06

सुनो

काश एक शाम ऐसी हो
बिल्कुल तेरे जैसी हो...
टिमटिमाते तारों की तरह
तेरी मुस्कान हो और...
बिना पलकें झपकाए बस
तुझे यूं ही एकटक..
देखती रहूं, और तू मुझे
देखे जैसे किसी को उसका
खोया खजाना मिला हो..✍️✍️✍️
🥰🥰

-


13 FEB 2022 AT 11:09

की खुद से रूठे हुए लोग
दूसरों को मनाने चले हैं,,

-


13 FEB 2022 AT 11:08

सुनो
मैं 24 घंटे बात नहीं
कर सकती तुमसे
इसका मतलब ये तो नही
की मैं बात नहीं करना चाहती
और यूं तुम्हारा नाराज़ होना
बहुत तकलीफ़ देता है मुझे
पर फिर भी इस बात पर
सफाई देना नहीं चाहती क्यूंकि
जहां मान होता है वहां
किसी भी तरह से खुद को
प्रूफ करने की जरूरत नही पड़ती,,,,

-


Fetching Priya Sharma Quotes