Priya Saini   (Preet)
70 Followers · 6 Following

read more
Joined 15 June 2019


read more
Joined 15 June 2019
13 SEP 2024 AT 10:29

कुछ कर दिखाने में
अपना नाम बनाने में
रोजी रोटी कमाने में
संघर्ष को हराने में

-


8 JAN 2024 AT 11:21

जीवन ही सत्य है
मुश्किलें तो आती रहेंगी
जान जाते ही जाती रहेंगी
हिम्मत तुझे  खोना नहीं है
संघर्ष में रोना नहीं है
लड़ते हुए तुझे जाना है
जीवन को पार लगाना है

-


2 JAN 2024 AT 12:10

अब रहा न कोई प्यार है
सब मतलब का ही यार है
गैर मर्जी सब बेकार है
तभी होती तकरार है
तकरार से संसार में होती हार है
इसी में उलझी ज़िंदगी झंकार है

-


27 JUL 2023 AT 21:01

असल में वह सबक कहलाता है

-


25 JUL 2023 AT 21:13

मुझसे आख़िर सीखा क्या
ज्ञान तुम्हें है नहीं
अज्ञान तुम बनना नहीं चाहते
पढ़ते हो मुझे, सीखते क्यों नहीं मुझसे
क्या मैं हूँ बस सजोने के लिए
या हासिल करना चाहते मुझसे मात्र डिग्री

-


24 JUL 2023 AT 22:40

हो गई थी मेरी कहानी

जिसका राजा था वो और बन गई थी मैं रानी

छोटे से घर का था सपना उसमें था हमको बसना

ख़्वाब टूटा और साथ छूटा, छूट गया था सबकुछ

बिखरी हुए ज़िंदगी में ढूँढ रहे थे अब सुख

-


24 JUL 2023 AT 11:41

लोग देवी की पूजा करके पुत्र होने की कामना करते हैं....😞😔

-


23 JUL 2023 AT 21:53

का एक हो जाना
जैसे भगवान से रूह का मिल जाना

-


23 JUL 2023 AT 14:51

पापा ने मुझे पढ़ाया
तो माँ ने अच्छा इंसान बनाया
मिलकर दोनों ने आत्मविश्वास बढ़ाया
अपने लिए मुझे लड़ना सिखाया

प्यार करना सीखा माँ से
तो पापा ने दुलार लुटाया
मिलकर दोनों ने दुनिया को रंगीन बनाया
इसी से मुझे हँसना आया

हिम्मत दी पापा ने
तो माँ ने निडर मुझे बनाया
बड़ों का सम्मान करना
दोनों ने साथ में सिखाया

-


22 JUL 2023 AT 21:27

उस रात की जब उसकी बातों में बात थी
जो कहता था वो पूरा करना उसकी औकात थी

वक़्त बदला दिन बदले, बदलने लगे थे हालत
उसकी औकात से दूर हो रही थी हर बात

कुछ नहीं बचा उसका, सब जा चुका था
जितनी बड़ी वो करता बातें सब हार चुका था

-


Fetching Priya Saini Quotes