कुछ कर दिखाने में
अपना नाम बनाने में
रोजी रोटी कमाने में
संघर्ष को हराने में-
जात पात भूलकर प्यार फैलाने की
अपनों को अपना बनाने की
अपने प्... read more
जीवन ही सत्य है
मुश्किलें तो आती रहेंगी
जान जाते ही जाती रहेंगी
हिम्मत तुझे खोना नहीं है
संघर्ष में रोना नहीं है
लड़ते हुए तुझे जाना है
जीवन को पार लगाना है-
अब रहा न कोई प्यार है
सब मतलब का ही यार है
गैर मर्जी सब बेकार है
तभी होती तकरार है
तकरार से संसार में होती हार है
इसी में उलझी ज़िंदगी झंकार है-
मुझसे आख़िर सीखा क्या
ज्ञान तुम्हें है नहीं
अज्ञान तुम बनना नहीं चाहते
पढ़ते हो मुझे, सीखते क्यों नहीं मुझसे
क्या मैं हूँ बस सजोने के लिए
या हासिल करना चाहते मुझसे मात्र डिग्री-
हो गई थी मेरी कहानी
जिसका राजा था वो और बन गई थी मैं रानी
छोटे से घर का था सपना उसमें था हमको बसना
ख़्वाब टूटा और साथ छूटा, छूट गया था सबकुछ
बिखरी हुए ज़िंदगी में ढूँढ रहे थे अब सुख-
पापा ने मुझे पढ़ाया
तो माँ ने अच्छा इंसान बनाया
मिलकर दोनों ने आत्मविश्वास बढ़ाया
अपने लिए मुझे लड़ना सिखाया
प्यार करना सीखा माँ से
तो पापा ने दुलार लुटाया
मिलकर दोनों ने दुनिया को रंगीन बनाया
इसी से मुझे हँसना आया
हिम्मत दी पापा ने
तो माँ ने निडर मुझे बनाया
बड़ों का सम्मान करना
दोनों ने साथ में सिखाया-
उस रात की जब उसकी बातों में बात थी
जो कहता था वो पूरा करना उसकी औकात थी
वक़्त बदला दिन बदले, बदलने लगे थे हालत
उसकी औकात से दूर हो रही थी हर बात
कुछ नहीं बचा उसका, सब जा चुका था
जितनी बड़ी वो करता बातें सब हार चुका था-