Priya Rathore  
57 Followers · 18 Following

read more
Joined 7 December 2019


read more
Joined 7 December 2019
26 FEB 2021 AT 1:11

सर हमारा उस चौखट पर खुद ही झुक जाता है
जिस चौखट से महादेव का अक्स नजर आ जाता है


-


11 JAN 2021 AT 15:34

वक़्त ही निकला जा रहा है, उस वक़्त के इंतजार में
जिस वक़्त की मांगी थी दुआ, एक रोज किसी मजार में

-


16 SEP 2020 AT 10:26

मेरे हाथ में कभी एक गुड़िया थी
जो मुझसे कहीं पीछे ही छुट गयी
जब से वो पीछे छुट गयी
जैसे ज़िंदगी ही मेरी मुझसे रूठ गयी

-


15 SEP 2020 AT 10:51

हम टुटे इस कदर कि टुट कर बस बिखर गये
जो थामा हाथ फिर महादेव ने , तो फिर से हम निखर गये

-


13 SEP 2020 AT 16:18

लोगों से भरी इस दुनिया में
कुछ चंद लोग मेरी दुनिया है
एक जिसने मुझे जन्म दिया
एक जिसके साथ खेला मैनें
गुड्डे-गुड़िया है
एक वो जो घर में सबसे छोटा है
और एक जिनके पास होती
हमारी हर परेशानियों को दूर भगाने
के लिये जादू की पुड़िया है

-


24 AUG 2020 AT 0:04


क्या है जो अंदर ही अंदर मुझे खाता है
क्यों ये सन्नाटा ही अब मुझे भाता है


-


15 AUG 2020 AT 23:53

मेरे बड़ो की दी गयी नसीयत ही तो मेरी वसीयत है

-


26 JUL 2020 AT 13:13

समझता कोई नहीं
समझाता हर कोई है

-


21 JUL 2020 AT 7:39

उस इन्सां ने जीवन में बहुत कुछ कमाया है
जिसके सर पर बड़े बुजुर्गो का साया है

-


21 JUL 2020 AT 7:24

ज़िंदगी इम्तेहानों का एक दरिया है
उम्मीद की नाव ही इसे पार करने का जरिया है

-


Fetching Priya Rathore Quotes