2 OCT 2018 AT 1:09

कुछ पल अब हमने खुद के लिए निकालना सिख लिया
कुछ पल अब हमने खुद को भी सहलाना सिख लिया
जमाने की उलझनों में तो सभी उलझे है
कुछ पल अब हमने खुद से उलझना सिख लिया है
पूरी दुनिया ही उलझी हुई है दूसरों को सुलझाने में
अब उन्हीं कुछ पलों में हमने खुद को सुलझाना सिख लिया है।।

- Priya Rathi