priya prajapati  
1.2k Followers · 10 Following

Joined 13 March 2020


Joined 13 March 2020
15 JAN AT 14:05

कोई समझे मन का 'कसक' तो क्या करोगे
बता दोगे उसे या तुम कितना छुपा लोगे
जो छुपा ना सके हाल ए दिल " ए मुसाफिर"
तो क्या तुम नदियों को समंदर में बहा दोगे
जो पता चले उसकी गहराई तो क्या
तुम भी उसके अंतस की कसक मिटा दोगे...?

-


29 MAY 2024 AT 8:35

दूर होते चले गए हैं वो जो कहते थे
हम बहुत करीब हैं तुम्हारे....।।।

-


25 DEC 2023 AT 18:19

जाने अंजाने कुछ टूट रहा है
मैं,मेरा मन या मेरे रिश्ते ??

-


14 DEC 2023 AT 12:11

दिलों में चलते सवाली ख्वाब मार देती है
राह चलते लोगों का रूआब मार देती है
अकेले में निर्जनता मार देती है...
भीड़ का हिस्सा बने तो बेगारी मार देती है
जो घर पर 'बाप' कि लाचारी तो 'मां' के
सवालों से घिरी बदहाली मार देती है
ये समाज में नीचता कि दीवार मार देती है...

कौन मारता है इंसान को ??

लाचारी आस देती है परिवार साथ देता है
बस ऐसे ही इंसान को इंसान मार देता है...।।

-


5 NOV 2023 AT 13:51


स्नेह के अभाव में पले लोग कठोर हो जाते हैं,
इतने की ना वो किसी की पूजा स्वीकारते है
और न हि टूटते है...
उनके कठोर आचरण से बने मार्मिक हृदय
की चोट को भर लेना चाहते हैं वो, दूसरे के
लहू से बिना किसी आश्चर्य कि अनुभूति के...।।

-


4 NOV 2023 AT 15:53

ए जिंदगी, कि हम 'काश' होते, कल नहीं
तो आज किसी के तो खास होते हैं...
मिलते ना यूं किसी को आसानी से...हम 'काश' होते...
किसी की मांगी हुई दुआओं के हम भी फ़रियाद होते,
ए जिंदगी, काश कि हम भी किसी के "खास" होते हैं...।।

-


3 OCT 2023 AT 14:56


बहनों को स्वावलंबी बनाने में लगे हर एक भाई को बोध है रेशम के धागे का, जो वंचित रह गए वह खुद को आदमी कहते हैं...।।

-


1 OCT 2023 AT 19:10

किसी के मौन को समझने की तुम्हारी शक्ति अपने मन को खो देती है और जो मन पास हो तो मौन को समझना व्यर्थ है।।।

-


22 JAN 2023 AT 23:42

औरत
#13


न नींद है न ख़्वाब
बचे है इन "आंखों"
में अब...बस चाहत
है सुकुं को पा लेने की...
जो खो गया है शायद
इस बड़े से विरान
"शहर" मै कहीं...।।

-


21 JAN 2023 AT 23:48

मुसाफ़िर
#45




आईने में निहारू तो निहारु किसे मैं, 'ए मुसाफ़िर'
कि वहां भी मुझे अब ये समाज नज़र आता है...।।

-


Fetching priya prajapati Quotes