सम्मान उसे दो जो उसका हकदार हो।।
वर्ना पांव की जूती ही बनना है ताउम्र।।
लहजा और रुतबा हमेशा संभाल के रखना
वर्ना लोग तुम्हे गली का कुत्ता बना के रख देंगे-
खुद से तो वफादारी की एक सीढ़ियां भी
ढंग से न चली गई।।
और सामने वाले से ताउम्र साथ निभाने की
आस लगाए बैठे हो।।-
रोज अंदर अंदर ही घुट घुट के मरना भी
किसी आत्महत्या से कम नहीं होता है।।-
आज कल की नारियों का क्या खूब ही जमाना है।
पति से तलाक चाहिए क्योंकि प्रेमी को Starbucks की
Coffee पिलाना है।।-
जो बिचारा खुद हालातों से मारा हुआ है
उसे जज्बातों से मारना बुजदिली है।।
The poor guy who is himself killed by circumstances.
Killing him with emotions is cowardice.-
आज कल चोर बेईमान नकारा निकम्मा और अपनो से धोखा वही व्यक्ति हर मोड पर खाता है और हमेशा जीवन में पीछे रह जाता है जो अपने से पहले ये सोचा कि भाई के बच्चे बहन के बच्चे चाचा के बच्चे ये सब मेरे बच्चे के जैसे एक एक न एक दिन तो मेरा साथ देंगे ही इस उम्मीद से उनसे उम्मीद लगाता है।🙏😊
और वो व्यक्ति हमेशा हर तरफ तरक्की करता है और परिवार में उसे राजा राम राजा हरिश्चंद्र का दर्जा दिया जाता है जो सिर्फ मेरी बीवी मेरे बच्चे यही है दोनों मेरे सबसे अच्छे 👍
क्योंकि ऐसे व्यक्ति हर रिश्ते में सिर्फ लूटना जानता है
खुद को लुटाना नहीं।।-
तेरी हंसती हुई आंखों में आंसु कही से आए होंगे
तुझको भी तेरे अपनो बहुत रुलाए होंगे।।
बिन बोले जो तु चुप चाप सहम सा जाता है
किसी खास से तु भी धोखे खाए होंगे।।
जो तु खड़ा अकेला आज राह में तन्हा है
बड़े खास दोस्त से तूने दिल के राज बताए होंगे।।
ये जो चकाचौंध की दुनियां से तु अब चिढ़ता है
तूने ठोकर बहुत अपनों से जाके खाए होंगे-
लोग तो यूं ही वादा करते है चांद सितारे लाने का
पर हर किसी को चाहत नहीं होती है इन्हें पाने का।
इन्हें तो चाहत होती है प्यार में एक ऐसे दीवाने का
जो ढाल बन कर खड़ा रहे और परवाह न हो जमाने का।।
जो सुना या सोचा जाए वो इश्क ही क्या चीज है
जब शिव ही शक्ति में विलीन न हो तो वो प्रेम ही क्या प्रेम है।।-
अगर रणनीति समझनी हो तो एकांत में जाइए।
और व्यवहार समझना हो तो समाज में जाइए।।
कौन कितना आदर करता है आपको दिखावे का
एक दिन सब कुछ खो कर उससे मिलने तो जाइए।।-