Priya Pandey   (Priya pandey)
1.7k Followers · 5 Following

बेपनाह मोहब्बत
Joined 11 July 2020


बेपनाह मोहब्बत
Joined 11 July 2020
25 MAY AT 1:19

मेरे साथ रहने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं है
तय तो आपको करना है कि मेरी अहमियत कितनी है।

-


22 MAY AT 21:22

भरोसा करने के लिए आपके
किरदार में ईमानदारी झलकनी चाहिए
चार बातें कर लेने से विश्वास नहीं जीता जाता।

-


18 MAY AT 11:10

वक्त बीत जाने के बाद कदर की जाए
फिर वो कदर नहीं अफसोस कहते हैं

-


18 MAY AT 11:05

हम मीठे भी हैं और तीखे भी
स्वाद आपके व्यवहार पर निर्भर करता है

-


14 MAY AT 23:40

कोमल दिल का पत्थर हो जाना यह संकेत देता है कि
उस व्यक्ति की मासूमियत को बुरी तरह से कुचला गया है।

-


10 MAY AT 21:04

बिना गलती के सजा देने वाले लोगों को
मैं कभी माफ नहीं करूंगी

-


10 MAY AT 20:58

हर दर्द सबक देता है
और हर सबक इंसान को बदल देता है 🙂

-


10 MAY AT 20:55

हमने जिसको चाहा उसने चाहा किसी और को
खुदा करे
उसने जिसको चाहा वह भी चाहे किसी और को

-


18 JAN AT 13:06

पीछे देखूं तो बहुत कुछ झेल चुकी हूं
और आगे देखूं तो अभी बहुत कुछ झेलना बाकी है।

-


15 JAN AT 20:34

अकेली सी रहने लगी हूं
आजकल बहुत अकेली सी रहने लगी हूं
भीड़ पसंद नहीं आती
आजकल बहुत सुनसान सा रहने लगी हूं
परेशान तो हूं लेकिन किसी से कह नहीं सकती
मैं आजकल अपनों से भी पराया सा रहने लगी हूं
आंसू उभरते हैं लेकिन मैं इन्हें छलकने नहीं देती
मैं आजकल झूठे मुस्कुराहट का मोहताज सा रहने लगी हूं
यह मेरे हिस्से का दुख है मैं ही संभालूंगी इसे
मैं आजकल खुशियों से अनजान सा रहने लगी हूं
भीड़ पसंद नहीं आती मुझे इसीलिए
बहुत अकेली सी रहने लगी हूं

-


Fetching Priya Pandey Quotes