मेरे साथ रहने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं है
तय तो आपको करना है कि मेरी अहमियत कितनी है।-
भरोसा करने के लिए आपके
किरदार में ईमानदारी झलकनी चाहिए
चार बातें कर लेने से विश्वास नहीं जीता जाता।-
कोमल दिल का पत्थर हो जाना यह संकेत देता है कि
उस व्यक्ति की मासूमियत को बुरी तरह से कुचला गया है।-
हमने जिसको चाहा उसने चाहा किसी और को
खुदा करे
उसने जिसको चाहा वह भी चाहे किसी और को-
पीछे देखूं तो बहुत कुछ झेल चुकी हूं
और आगे देखूं तो अभी बहुत कुछ झेलना बाकी है।-
अकेली सी रहने लगी हूं
आजकल बहुत अकेली सी रहने लगी हूं
भीड़ पसंद नहीं आती
आजकल बहुत सुनसान सा रहने लगी हूं
परेशान तो हूं लेकिन किसी से कह नहीं सकती
मैं आजकल अपनों से भी पराया सा रहने लगी हूं
आंसू उभरते हैं लेकिन मैं इन्हें छलकने नहीं देती
मैं आजकल झूठे मुस्कुराहट का मोहताज सा रहने लगी हूं
यह मेरे हिस्से का दुख है मैं ही संभालूंगी इसे
मैं आजकल खुशियों से अनजान सा रहने लगी हूं
भीड़ पसंद नहीं आती मुझे इसीलिए
बहुत अकेली सी रहने लगी हूं
-