And the last bird
flew away too!
And give me the hope
that the journey never ends
It's only up to you and on the time.
Just like among all birds
she was the last,
But wait!
She find out the correct way.
Soon I will find too!
— % &-
*Stars will come soon
now let's see
how long have to wait
might be till... read more
I rip off the first page again,
You know why did I do so?
Cause i never believe in the first!— % &-
उम्र जाने कौन
ये शिशु सी जो ठिठियाए रे
अंठ-संठ सी बात लगे सब
कहाँ कोई इसे सुहाए रे
जग से बैर रखे
खुद की धुन में गाए रे
इधर-उधर चटक-मटक
ताल से ताल मिलाए रे
ये प्रेमराग सुनाए रे
ये प्रेमराग सुनाए रे
(पूर्ण कविता अनुशीर्षक में पढें)-
December!
The journey or the end?
The proof of winter
The shade of sun
The warmth of closeness
Someone lost their fragrance
The loving light of yellow
The longest night of black
The memory of 11
The hope of next one
The year to end
Or
What if I ask!
Between the journey or the end??-
ये परिंदे तो फिर भी पिंजरे में कैद थे
तो चलो अब ये तो आजा़द हुए
पर सोचो उनका क्या
जो खुले आसमान के नीचे कैद हैं
उड़ना चाहते हैं
पर सहमी परवाज़ रखते हैं
हाँ, मैंने इंसानो की ही बात की है!-
दिल और दिमाग
के बीच एक फैसला फसा है
और
कमबख्त कोई रास्ता ही नहीं
वहाँ तक जाने का
पर भरोसा है
जिंदगी के वजूद की
इस तलाश के
सफर में
मैं खोज लुंगी ही
या तो फैसला
या सीधे अंजाम!-
मोहब्बत फिर होगी
बेशक, वो बेअदब बेसबब नही
पर मसर्रत होगी
कुछ पुरानी सी
पर नई होगी
मोहब्बत फिर होगी-