priya maurya  
129 Followers · 57 Following

कभी खुशी 😊😊 कभी गम😭😭
💔..............💔
" My insta I'd - priya_02581
Joined 17 March 2021


कभी खुशी 😊😊 कभी गम😭😭
💔..............💔
" My insta I'd - priya_02581
Joined 17 March 2021
25 SEP 2022 AT 12:52

किसी के लिए हर वक़्त मौजूद होना ।
अपना वजूद खोना ।।



-


19 SEP 2022 AT 20:51

Priya

-


21 AUG 2022 AT 0:14

नींद नहीं आती हमें, देर रातों को ।
सोचते रहते हैं हम, कुछ बातों को ।।
जब होती है हमें, किसी की जरूरत, किसी के पास हमारे लिए वक्त नहीं होता है ।
बस यही सोचकर हमारा दिल, हमेशा ही उदास होता है ।।

-


15 JUL 2022 AT 15:56

जाने क्या मजबूरी रह गई ।
कि दिल की ख्वाहिशें भी अधूरी रह गई ।।
सोचा था मिलकर क्या- क्या करेंगे ।
पर मिलकर भी ना मिल पाए कुछ ऐसी दूरी रह गई ।।

-


12 JUL 2022 AT 9:35

जो हमारे बिन खुश रह सकते हैं ।
हम उनसे दूर रह सकते हैं ।।

खुशियां जरूरी हैं, नजदीकियां नहीं ।।

-


2 JUL 2022 AT 22:45

-Priya Maurya✍️❤️

-


30 JUN 2022 AT 22:59

-Priya Maurya ✍️❤️

-


24 JUN 2022 AT 22:23

कभी खुशी तो कभी गम भी है,
लबों पर हसीं पर आंखें नम भी हैं ।
ये कैसे इंसान से इश्क़ कर बैठे हम ,
वही दर्द दे रहा है, और वही मरहम भी है ।।

-


4 JUN 2021 AT 12:59

मैं रूठूं तो मुझे मनाती है ।
मैं रोऊं तो वो सहम जाती है ।।
मुझे खोने का जिसे लगा रहता वहम है ।
वह और कोई नहीं मेरी पागल बहन है ।।

-


18 MAY 2021 AT 22:39

कमाल के लोग हैं ना

दूसरों को कितना ज्ञान देते हैं ।
और खु़द पर उतना नहीं ध्यान देते ।।
✨💫💯

-


Fetching priya maurya Quotes