एक सूनापन सा छा जाता है,
जब दिल से कोई जाता है।
हर पल वो ही याद आता है,
जब दिल से कोई जाता है।-
भटकी हुई डगर से लौट आओ वक्त गुज़रने से पहले।
अपनी गलतियों को सुधार लो देर हो जाने से पहले।
-
कैसे बताऊं कि क्या मायने रखती है उसकी खुशी।
कलियां खिलती हैं जब छलकती है उसकी खुशी।
रिमझिम सी बरसात लाती है उसकी खुशी।
हर तरफ खुशियां बिखेरती है उसकी खुशी।
-
उदास से चेहरे पर मुस्कान सी आ जाती है तेरे जिक्र भर से
रोती हुई आंखों में एक चमक सी आ जाती है तेरे जिक्र भर से।-
पता नहीं कब
बिछड़े हुओ॑ से मुलाकात हो जाए पता नहीं कब?
टूटे हुए सपनों से फिर बात हो जाए पता नहीं कब?
-
अक्सर इस जमाने में दिल के सच्चे हार जाते हैं।
झूठे और दगावाज़ लोग ही नाम कमा जाते हैं।-
पहले दस्तूर था कि लोग प्यार में
खुद को भी भुला देते थे।
अब अपने दिल को बहलाने के लिए
प्यार को ही भुला देते हैं।-
याद में तेरी जाग जाग के हम
रात को सोना भी भूल गए।
तेरे नाम को पुकारते हुए हम
अपना नाम ही भूल गए।-
बात नहीं करते मुझसे
मेरे कुछ अपने हैं जो कुछ बात नहीं करते मुझसे।
पीठ पीछे बोलते हैं वो जो सामने बात नहीं करते।-