When doubt prevails the mind
You need to trust the divine-
Priya Lahorani
(~Priya writes)
141 Followers · 255 Following
मन हल्का होता है लिखने से 🥰
Joined 11 June 2022
10 AUG AT 23:24
इस तरह जो तुम मुस्कुराओगे
दिल हज़ारों का लूट कर ले जाओगे
माना मैंने शकल से तुम अच्छे हो
पर सच कहु तो दिल के थोड़े कच्चे हो
हमारी मोहब्बत में भी कोई कमी नही
तुम बिन जीना हमारा मुमकिन नहीं
-
2 AUG AT 19:38
दुनिया मे जब
शब्दोंं मे प्यार का इज़हार कर रहे होंगे सब
मेरे मौन को समझोगे ना तुम तब?-
18 APR AT 16:23
थक हार कर जब मैं घर आया
मिला मुझे माता पिता का साया
थक हार कर जब मैं घर आया
मैंने पत्नी का प्रेम भी पाया
थक हार कर जब मै घर आया
मुझे वक्त थोड़ा सा देना है खुदको भी, याद आया-
9 APR AT 15:53
वो देता बेहिसाब है
हम अनपढ़ उंगलियो में गिनते हैं
हम इंसान भी न
रब को मामूली सी चीज समझते हैं-