कुछ इस तरह जिंदगी जिए जा रहें हैं
मौत की ख्वाहिश किए जा रहें हैं।
मुस्कुरा तो रहें हैं लब मगर
अश्क भी तो बहे जा रहे हैं।
अब दुआओं में ज़िन्दगी मांगेगा कौन
हर दुआ सांसें कम करने की किए जा रहे हैं।
कुछ इस तरह जिंदगी .....जिए जा रहें हैं।।-
मुझको पहचान्ना चुटकीयों का खेल नहीं।
बहुत कुछ खामियां ग... read more
अजीब सी बात है
कोई बात ही नहीं लगती किसी बात में
ख़ाली सी है बोतल मगर
घुटन भरी है
कुछ तो कचोट रहा है
ना जाने क्या मसोट रहा है
यूं ही कटे जा रहा है दिन
कुछ करना तो है मुझको
मगर क्या ये सवाल घूम जा रहा है
मुझको आती तो है सांसें बराबर
फिर भी मर जाने को जी करता है
तू ही बता ओ" इमान"
ये जीना भी कोई जीना है
ना सांस सही है ना ही ज़िन्दगी।-
पिता छत बनें , भाई - बेटा दीवार
द्वार बन रक्षा करें चाचा,ताऊ परिवार
वृक्ष बनें दादा नाना, छाव - हवा अपार
मान करें जो स्त्री को , हो सकल सुख की भरमार
पुरुष कहलावत है वहीं जो अर्थ अर्ध को जान ।।-
"पुरुषोत्तम"
रोते हैं हम तो वह हंसाते हैं
लड़ते हैं हमसे कभी हमें सताते हैं
मगर आए जो कोई मुसीबत हम पर
ये ढाल हमारी बन जाते हैं
ख्वाहिशें पूरी करने को यह अपनी जान लगाते है
चाहे कुछ भी हो हालात ये सब कुछ सह जातें हैं
रोते हैं अकेले दर्द अपना छुपाते है
हो हालात चाहें जैसे भी ये जादुगर बन जाते हैं
रिश्ते निभाते, प्यार जाताते तूम क्यों खो जाते हो
मानती हूं मैं तुम भी तो बराबर हर साथ निभातें हों
शुक्रिया जो आधा भार तुम भी उठाते हो।-
अरे सुनो भाई!
ज़रा ये भिड़ तो कम करना
जिन्दगी में घुटन कुछ ज्यादा हो गई है।
*तुम्हारा मन*-
एक पल पास तो बैठो,
करल्यां वात हिवङा री
दो घड़ी टैम तो काडौ,
कुण जाणे कद बापणो
राम जी ल्यैजावै ल्यौ,
मण कि मण में रैगी
पछै जणा कुण ना सुनावे ल्यौ,
बैठ जा बावला पास मेरै
ओ टैम कोणी आवै ल्यौ।-
Iman: 2020 Make me Realize
Santa claus has born again.
Amy: Wait But when did he died? 🤔
Iman: I don't know. 😕
Amy: Than how you can say that🤨
Iman: Because my WhatsApp status is full of new born Santa clauses.😆😆☺️😎
Amy: 😳🤪😁-
किसी भी रिश्ते में अविश्वास जहर की तरह होता है
जो समय के साथ चन्दन को भी ज़हर कर देता है।-