मन जिद्दी हो तो लतें भी छूट जाती हैं,
और तुम कहते हो कि तुम्हे आदत है हमारी!-
♦️ Pour your heart onto the paper. It smells pur... read more
नहीं सुलझ रहे मुझसे मेरे ही जिंदगी के मसले,
कुछ भी करूँ,हर कदम पर ये बस जाते ही जा रहे उलझे।-
एक औरत को खूबसूरत उसके मर्द की नज़रें बनाती हैं,
और एक मर्द को ताकतवर उसकी झुकी हुई नजरें बनाती हैं।
मन की आंखों से देखो तो पता चलेगा,
भगवान की बनाई इस सृष्टि को खूबसूरत हमारी अच्छाई बनाती है।।-
जिंदगी की बेरुखी और दिलों की आशिकी,
जीने कहां देती है।
करो जतन जितना इनसे दूर भागने की,
जीते-जी मार ही डालती है।।-
खुदा ने रहमत बरसाई है मुझपर तुम्हें सौंप कर,
करूंगी हिफाज़त तुम्हारी मैं हर मुश्किलें पार कर,
रोक ना पाएंगे ये दुनियादारी के रिश्ते-नाते मुझे,
करूंगी तुमसे मोहब्ब़त मैं सारी हदें पार कर।-
मुक्क़मल होती कहां हैं दिलों की आशीकी!
कभी रूह को चाह कर देखो, क्या पता आबाद हो जाए!!-
और कितना निहारूं तुम्हें,
बंद आंखों से भी नज़र आते हो।
इश्क़ की गुस्ताखियां तो देखो,
जुदा हो के भी इतना याद आते हो।।
-
खतरे में है देश हमारा,
आया है वक्त बुरा हमारा,
पर नहीं है घबराना,
और ना ही खोना धैर्य हमें है,
रखना है खुद पर विश्वास,
और लेनी है सिर्फ एक शपथ...
पड़ेगी ज़रूरत जब तक हमारी,
घर में रहेंगे, और मिटा देंगे ये महामारी।-
मोहब्बत के पैमाने कई हैं,
इश्क़ के मायने कई हैं,
निभाने वालों के तरीके कई हैं,
हम तो ठहरे दिल हारे हुए,
हमारा क्या है,
हमारे भी जज़्बातों के चेहरे कई हैं।-
ख़ता उनकी हमसे ना पूछो जनाब,
हाल-ए-दिल बयां करना इतना भी आसान नहीं।-