चलो ना कहीं दूर निकल चले,
बहुत दिन हो गये है मुझे मुझसे मिले हुए-
My insta id
❤️I have a good collection of my own shayri
❤️cool minded and ... read more
क्यों चुप है एक शोर,क्यों शोर में भी खामोशी है
कुछ लब्ज़ो ने दम तोड़ा है,क्यों इस कदर नाराज़गी है ?-
उसकी यादो का हर दौर अब ख़त्म हुआ
सुनो प्रिया उसे भूल जाना कितना बहतर हुआ
insta id : thoughts_of_priya_-
मेरी मुस्कान किसी वज़ह की मुहताज नहीं
हम खुश होने के लिए,बिना वज़ह ही मुस्कुरा देते हैं-
मेरे हिस्से में जो थे,वो दिन मुझे लौटा दें
तेरे साथ जो बिताये थे वों मौसम मुझे लौटा दें-
आँखों से कह देते हैं हम राज अपने दिल के
हर बार लबो से बताया जाये ये ज़रूरी तो नहीं-
नयें सफ़र की अब हम,शुरुआत कर रहें हैं॥
एक उन्हें याद रख कर,सबको नज़रअंदाज़ कर रहें हैं
insta id - thought_of_priya_-
वो राहें अनजान और वो मंजर भी पुराना था॥
करके यक़ीन उस पर,हमें बहुत दूर तक जाना था॥
बेचेंन अपने मन को,हमें खुद ही समझाना था॥
सब कुछ खोकर आख़िर हमें,इस बार मुस्कुराना था॥-
कई बार लोग कुछ पत्थर के टुकड़ों को पाने की ख़ातिर,
हीरे को खो दिया करते हैं॥
so keep shine and never lost your shine
-
एक ख़याल लिखूँगी,अपने अरमान लिखूँगी,
अब से हर रोज़ कुछ नया लिखूँगी॥-