कुछ तो बदला सा लग रहा है ,
ये हाथ अब कुछ लिख ना रहा है ,
कोई जज्बात दिल में आ न रहे ,
एक हसीन सा समां अब बन न रहा है ,
जिंदगी ने एक मोड़ ले लिया है ,
खुद पे ज्यादा प्यार आ रहा है ,
अपनी किस्मत खुद लिखनी है ,
बस दिल में यही ख्याल आ रहा है...-
जब एक के बाद एक भरोसा टूटता है ना
किसी का ,
तो फिर वो इंसान चाह कर भी किसी के लिए वो पहले जैसा इंसान नहीं बन सकता...🙃🙃-
हां माना ,
ये ज़िंदगी है , जिसमें लोग ,
आते जाते रहते हैं...🙃
मगर यकीन मानिए ,
कोई शक्श ऐसा भी होगा..🥰
जो जाने के लिए नहीं ,
बल्कि आपकी ज़िंदगी में आपके साथ
ठहर जाने के लिए आयेगा..☺️🥀-
काश खुदा सबकी तकदीर ऐसी लिख जाए..
ज़िंदगी में एक बार आने वाला ,
कभी वापस ही न जा पाए....🤞🥀-
कि , किसी की दुनिया बसती थी ,
हम में भी कभी...
किसी की जान हम भी कहलाए हैं...
अरे वो गुजरा हुआ कल था ,
मगर आज भी हम ,
उनकी बात याद करके शर्माएं हैं....-
आसमां में तारें तो बहुत हैं ,
मगर इंतजार उस चांद का होता है...
इस जहां में प्यार करने को तो बहुत हैं ,
मगर एतबार तो सिर्फ आप पर होता है..🥀🍂-
काश मेरी तक़दीर भी ,
कुछ ऐसी लिखी जाए..
जो ज़िंदगी में एक बार आए ,
वो कभी वापस ही न जाए....🥀-
नहीं आऊंगी लौट के वापस तेरे पास ,
तुझसे दूर रह के ही खुश रह लूंगी..
नहीं बनना अब और समझदार ,
मैं पगल बन के ही रह लूंगी...🙃🥀-
अब उन्हें क्यों याद करना ,
चल मुसाफिर , तू नए लम्हे बुनना...
तेरी खुशी सिर्फ तेरी है ,
पर तेरे अपनो को फिक्र भी तेरी है...
यूं अकेले चलते हुए ,
अपनो का साथ छोड़ मत देना...
माना मुश्किलें हजार आयेगी ,
बस तू खुद पर हमेशा विश्वास रखना...-