priya   (#DMP)
690 Followers · 12 Following

Tea❣️

Status - married ❤️


Hey friends please subscribe my brother's YouTube channel 🤗
Joined 6 October 2020


Tea❣️

Status - married ❤️


Hey friends please subscribe my brother's YouTube channel 🤗
Joined 6 October 2020
19 APR AT 22:18

कशमकश भरी सांसे
बुझने को, बेचैन हैं
सुकून, जिंदगी में नहीं
न, जीने में चैन है
उम्र ढल रही है
पल पल
महज़, जीवन है.....

-


6 APR AT 15:58

दीवार उधड़ने को अड़े थे
पथिक विश्राम को ठहरा
शब्दों की बुदबुदाहट
पथिक ने भी सुने थे
बड़ी देर हुई,
संदेशा आया नहीं,
दीवारों पर छाले पड़े थे
चिट्ठी की टेक में, पपीहे बड़े थे...

-


26 FEB AT 18:45

आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

-


26 JAN AT 13:39

As a teacher.... मुझे बहुत खुशी होती है कि.....मैं हमेशा बच्चों के निश्छल प्रेम का अनुभव कर पाती हूं।
उनकी छोटी छोटी शरारतों का हिस्सा बनना, कभी उन्हें डांटना, कभी उनके साथ खूब खेलना।
हर पल खूबसूरत हो जाता है....बच्चों संग...
और मुझे लगता है मैं बहुत खुशनसीब हूं जो मैंने ऐसा प्रोफेशन चुना जिसमें... प्यार और सम्मान की कोई कमी नहीं है।

बच्चों से जो प्यार मिलता है ओह....रूह को खुशी प्रदान करता है❤️

-


24 NOV 2024 AT 13:16

उम्र बीत जाए
मुकाम, गर आप हो

कोई एतराज नहीं
सफर का मज़ा
दुगुना ही होगा...!

-


3 NOV 2024 AT 6:24

मयस्सर हो..गर आरज़ू का मुकम्मल होना...
दुनियां कब्रिस्तान हो जाएगी...✍️

-


19 OCT 2024 AT 20:33

शब्दों की परिभाषा तुम
एहसासों की भाषा तुम
गम में भीगी सी
खुशी में खिलखिलाती तुम
सपनों में खोई सी
सपनों की आशा तुम❤️

-


13 OCT 2024 AT 7:03

दूर चांद को निहारते हुए
आसमां थक चुका था

नजदीकियां..... कुछ इस कदर थी...

-


26 AUG 2024 AT 7:30

भवसागर को पार लगाने वाले हैं
जीवन का सार बताने वाले हैं
मेरे कान्हा जी...!
नटखट हैं, मासूम हैं,
विद्वान हैं,
मित्रता की परिभाषित करने वाले हैं..
मेरे कान्हा जी...!

आप सभी मित्रों को,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

-


18 AUG 2024 AT 6:59

मुस्काते फूलों ने हमेशा
महक बिखेरी है
मुरझाए हुए तो
बह गए, किसी धारा के संग....

-


Fetching priya Quotes