कशमकश भरी सांसे
बुझने को, बेचैन हैं
सुकून, जिंदगी में नहीं
न, जीने में चैन है
उम्र ढल रही है
पल पल
महज़, जीवन है.....-
Status - married ❤️
Hey friends please subscribe my brother's YouTube channel 🤗
दीवार उधड़ने को अड़े थे
पथिक विश्राम को ठहरा
शब्दों की बुदबुदाहट
पथिक ने भी सुने थे
बड़ी देर हुई,
संदेशा आया नहीं,
दीवारों पर छाले पड़े थे
चिट्ठी की टेक में, पपीहे बड़े थे...
-
As a teacher.... मुझे बहुत खुशी होती है कि.....मैं हमेशा बच्चों के निश्छल प्रेम का अनुभव कर पाती हूं।
उनकी छोटी छोटी शरारतों का हिस्सा बनना, कभी उन्हें डांटना, कभी उनके साथ खूब खेलना।
हर पल खूबसूरत हो जाता है....बच्चों संग...
और मुझे लगता है मैं बहुत खुशनसीब हूं जो मैंने ऐसा प्रोफेशन चुना जिसमें... प्यार और सम्मान की कोई कमी नहीं है।
बच्चों से जो प्यार मिलता है ओह....रूह को खुशी प्रदान करता है❤️-
उम्र बीत जाए
मुकाम, गर आप हो
कोई एतराज नहीं
सफर का मज़ा
दुगुना ही होगा...!-
शब्दों की परिभाषा तुम
एहसासों की भाषा तुम
गम में भीगी सी
खुशी में खिलखिलाती तुम
सपनों में खोई सी
सपनों की आशा तुम❤️-
भवसागर को पार लगाने वाले हैं
जीवन का सार बताने वाले हैं
मेरे कान्हा जी...!
नटखट हैं, मासूम हैं,
विद्वान हैं,
मित्रता की परिभाषित करने वाले हैं..
मेरे कान्हा जी...!
आप सभी मित्रों को,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏-
मुस्काते फूलों ने हमेशा
महक बिखेरी है
मुरझाए हुए तो
बह गए, किसी धारा के संग....-