खतरा उनसे नही होता जो खिलाफ खड़े होते है
खतरा उनसे होता है जो हमारे साथ होकर
पीठ पीछे हाथ मे खंजर लिए खड़े होते है-
Youtube vedio https://youtu.be/VX232... read more
तेरे चरणो में बाबा मेरी उम्र गुजर जाए
मैं साँसे लूँ तो बाबा तेरा नाम सिमर जाए-
खूबियों से मोहब्बत तो सब कर लेते हैं
हमारी खामियों से इश्क़ कर पाओ तो चले आना-
कोई भी नाराज हो सकता है - यह आसान है,
परन्तु एक सही व्यक्ति के ऊपर, सही मात्रा में,
सही समय पर, सही उद्देश्य के लिए
तथा सही तरीके से नाराज होना आसान नही है।
Stolen from my book 😛-
दिन ब दिन बढ़ता हुआ ये फासला
ना जाने क्या अंजाम लाएगा
दूर हो जाएँगे हम हमेशा के लिए
या फिर से करीब ये हमें ले आएगा-
Take your stand yourself,
No one is gonna serve your rights on platter.-
ऐसा कैसे हो गया
कि वो मुझसे खफा हो गया
साथ निभाने के वादे करके
वो मुझसे जुदा हो गया
मिल गई कोई और उसको
या अब मेरे साथ वो बोर हो गया
मेरी जिंदगी की रोशनी चुरा के
अब वो किसी ओर का नूर हो गया
-
Oye! Listen dear.
When it rains in winter.
I wants you to be with me & hug me tight.
&
A cup of tea makes my smile bright.
-
जिनके लिए हमने दर्द सहे
वक़्त बदलते ही वही हमें
खुद से दूर रहने को कहे-
एक मैं ही पागल हूँ
जो मिलने की आस लिए बैठी हूँ
उनके तो नखरे ही खत्म नहीं होते
जिनके लिए मैं आत्मसम्मान ताक पर लगाए बैठी हूँ-