जिंदगी है साहब, सब दिखलाती है
आप जिस दर्द को ना समझे
उस दर्द से जरूर मिलवाती है।-
Priya Chongdar
(Priya Chongdar)
173 Followers · 33 Following
मैं ज़िंदगी का साथ निभाती चली गई
हर फ़िक्र को धुँएं में उड़ाती चली गई।
बरबादियों का शोक मनाना ... read more
हर फ़िक्र को धुँएं में उड़ाती चली गई।
बरबादियों का शोक मनाना ... read more
Joined 11 June 2021
29 JUL 2022 AT 19:38
11 JUL 2022 AT 0:21
Revive
We are here to live and enjoy
every seconds of our life.-
11 JUL 2022 AT 0:09
तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
तू बरस गया है
ये दिल बहल गया है
हा चहल गया है
यही ठहर गया है
तू बरस गया है
हा बरस गया है।-
10 JUL 2022 AT 23:56
कुछ अपने बोल गए कि
मां बाप को देखने की जिम्मेवारी बेटे की होती है
पर
हमने तो यही जाना है की
ये जिम्मेवारी उस हर दिल की होती है
जिन्हे धड़कन मां बाप देते है।-
13 DEC 2021 AT 17:27
जब जी घबराए
कुछ भी समझ ना आए
आंखें बंद और बोलिए
ॐ नमः शिवाए
भोले बाबा सब पार लगाए 🙏-
7 NOV 2021 AT 17:44
चल पड़े थे राह पर रख ये हौसला
जाना है उस छोर जहा है महादेव का बसेरा ।
मिल गया सफर में कुछ अपनो कुछ अनजानों का साथ
पा लिया वो नूर हमने, हम पे था भोलेनाथ का आशीर्वाद।-