Priya   (PriyaaQuill)
1.1k Followers · 148 Following

ज़िंदगी का हर फ़लसफ़ा यही फ़क़त कहता है
गहरी हो बात ग़र तो समझने में वक़्त लगता है
😊😊
Joined 24 July 2019


ज़िंदगी का हर फ़लसफ़ा यही फ़क़त कहता है
गहरी हो बात ग़र तो समझने में वक़्त लगता है
😊😊
Joined 24 July 2019
7 AUG 2024 AT 16:33

मैं बस उस हिसाब से रही,
जितना आपकी किताब में सही..

-


6 AUG 2024 AT 14:15

जो ना समझे, उसे ना समझाओ..
बेवजह समुन्दर में शक्कर ना मिलाओ...

-


5 AUG 2024 AT 16:45

मोहब्बत को अपनी_मेरे नाम ही रखा..
जितना भी मुझे रखा_तो गुमनाम ही रखा...

कहता तो है_के यूँ बिन मेरे अधूरा है वो...
मेरा होना _ तो ज़माने में बदनाम ही रखा...

परदेदारी में झूठ_तहज़ीब याफ्ता रहे...
मैंने बदतमीज़ सच_तो सरेआम ही रखा...

मुसलसल हादसों में_घायल यूँ होता मैं रहा...
दवा रही दूर मेरे_तो हाथों में मैंने जाम ही रखा...

-


4 AUG 2024 AT 14:38

यूँ तो खूब झगड़ते हैं, ख़फ़ा होते हैं..
दर्द कोई भी दे, दोस्त ही दवा होते हैं...

-


11 DEC 2023 AT 9:59

इक मामूली सा ख़्याल हूँ,
कभी आऊँ, तो मुस्कुरा देना..
इक अनसुलझा सवाल हूँ,
ना सुलझा.... तो भुला देना..

-


2 DEC 2023 AT 14:10

रखना तुम सबर यारा, मुकम्मल सारे ख़्वाब होंगे...
ज़िन्दगी के जैसे सवाल होंगे, वैसे तुम्हारे जवाब होंगे..

-


22 NOV 2023 AT 20:57

बुरे वक़्त में भी जो तुमसे जुदा ना हो...
ग़ौर से देखना उसे, कहीं वो ख़ुदा ना हो..

-


1 OCT 2023 AT 12:47

जुदा से वो और मुख्तलिफ़ अंदाज़...
कुछ इस तरह हुआ दिन का आगाज़...

-


25 SEP 2023 AT 11:23

कितनी अहमियत है मेरी,
वक़्त बेवक़्त बताया करो..
जो ग़र मोहब्बत है मुझसे,
हर वक़्त जताया करो...

-


22 SEP 2023 AT 22:56

वक़्त की नहीं, ये दिल की बात थी
मैं दूर सबसे, हर पल तुम्हारे साथ थी...

मुझे तोड़कर बिखेरकर चले गए तुम
मैं गुड़िया थी इक, कमज़ोर काठ की...

-


Fetching Priya Quotes