Priya Arya   (प्रिया दीवानी)
337 Followers · 23 Following

इश्क़ की दीवानगी हैं मेरी रूह का सुकूँ...
तुझको भूलकर जायूँ मैं अब कहाँ ....
Joined 12 August 2017


इश्क़ की दीवानगी हैं मेरी रूह का सुकूँ...
तुझको भूलकर जायूँ मैं अब कहाँ ....
Joined 12 August 2017
22 MAY AT 1:13

मोहब्बत का वादा नही माँगा था..
तुझसे तेरा आसमान नहीं माँगा था.…
सिर्फ़ एहसास करा देते कि करते हो मोहब्बत
इतनी ही तो गुजारिश थी मेरी तुमसे ।
तुम शायद दिल नहीं पत्थर रखते हो सीने में
जो कहते हो लोगो से , हम जुदा इसलिए हुए
कि मैंने तुमसे बहुत कुछ माँगा था .....

-


19 MAY AT 1:38

तो थम गया है सब कुछ

-


16 MAY AT 9:19

"No one else truly matters.
Focus on just one person — yourself.
Self-love is the most essential
key to happiness and success in life."

-


15 MAY AT 20:21

तुमको मिलेगा क्या मेरे घर में
जो तुम्हारे काम आए ,
कही कुछ बिखरे हुए सामान में
शायद सिमटी सी मैं नज़र आऊं....

-


15 MAY AT 20:17

दीदार के बिना ही
करते रहे बातें
तुम अपनी सी.....
कही दीदार के बाद
कोई दीवार तेरे मेरे
दरमिया ना हो जाएं

-


15 MAY AT 20:14

इतनी जल्दी मुलाकात न कर
थोड़ा समझ , थोड़ा सा जान
थोड़ा सबर तो कर ......

-


15 MAY AT 19:45

उसकी किसी बात का भरोसा कैसे कर लूँ
मैंने अभी उसको पहचाना कहाँ है...
पहचान भी जायूँ गर मैं उसको तो
क्या है यकी इस बात का
उसने मुझे जाना कहाँ है....
मुझे दे रहा है खाली बातों क़ी लड़िया
अभी किसी सौगात में प्यार भेजा कहाँ है...
रफ़्ता रफ़्ता होने दो मुलाक़ाते कई
अभी इतनी जल्दी भी किसी मंजिल तक
मुझे जाना ही कहाँ है...

-


15 MAY AT 16:58

मैंने सिर्फ़ मोहब्बत ही की थी
इसके सिवा कुछ मुझे आता नहीं
दुनिया कहती है तुम आतंकी हो
तुम्हें बेवफाई का सबब आता नहीं.....
मैंने सिर्फ़ तुझको ही चाहा
इस बात का भी गिला नहीं
तुम मिले भी नहीं और दुनिया कहती
जुदा कर दो मुझको तुमसे
इससे बड़ी सजा मेरे लिए बनाई ही नहीं.....

-


15 MAY AT 16:51

खता सिर्फ़ इतनी सी थी
जो बात दिल में थी
ज्यों कि त्यों
होठों पर आ गई....
कदर कोई करता भी कैसे
शब्द सरल थे ,
अंदाज़ मस्ताना
तो बस गंभीर नहीं हुआ कोई ।
ऐसा लगा कोई लतीफा था
जो चुपचाप सुना गई ......

-


15 MAY AT 16:21

लोग झूठ कहते है,
और झूठे है हम ।
जो कहते है कि
मान लिया सच तुम्हारा ,
जानते हुए भी कि
लोग झूठ कहते है ।

-


Fetching Priya Arya Quotes