Knowing your boundaries
costs you nothing.
Not knowing them surely does.-
Intense dreamer
I am all about feelings
A pure scorpion soul.
To read ... read more
That Fateful day was worst than a nightmare
When tourists in pahalgam were killed and no hindu was spared
Kalma was what they were asked to recite
When they couldn't, they turned it into a deadly sight
Dreaded were the kids and terrified the wives
Tears and screams, pleading for lives
The militant attack cited as the catalyst for the escalation
War was running through the bloods, the ultimate retaliation
Operation sindoor it was named
But was that enough? Were they tamed?
They came back at us with fighter jets and drones
The battlefield it became fighting for the throne (kashmir)
Intense fire, casualties, damage to infrastructure
All the hatred and chaos lead us to nowhere
Media was something which no one would want to talk about
Their subterfuge proved them fools without a doubt
The cyclical nature of conflict, the human cost of war
The prevailing animosity, the hearts are sour
Still enduring hope for peace, maybe a bridge could be built anew
A Wish that the hatred fades, and someday the love breakes through.-
गहराई में जाऊँ या सतह पर छोड़ दूं
ज़हन में आए शब्दों को किस ओर मोड़ दूं
वो राख जो बची थी रिश्ता जलने के बाद
समेट लूँ उसे यादों में या यूँ ही छोड़ दूँ
बुझते दीपक की लौ से रौशन किया उसने नया सवेरा
जाते–जाते उसके झूठ के सारे मकान तोड़ दूँ
लहू अब भी बहता है, चुभन भी जाती नहीं
क्या टूटे बिखरे शीशे समेट कर फ़िर से जोड़ दूँ
अब ज़ख्म जो नासूर हुआ है यादों से उसकी
जी करता है ‘प्रिया‘ मरहम की सारी बोतलें फोड़ दूँ-
खफ़ा बहुत हूँ ज़िंदगी से
कि ये मायूसी और गहरी हो रही है
तन्हा मैं तब भी था मगर ख़ुश था
पर अब तेरे बाद की तन्हाई बड़ी क़हरी हो रही है-
पिता शब्द ही खुद में इक संसार है
हाथ उनका शीतल छांव सा और ज़िंदगी बहार है
क्या कहूँ उस शख्सीयत की तारीफ में ऐ ख़ुदा
बस वो है तो मेरी ज़िंदगी गुलज़ार है-
दूरी का एहसास अब भी उस से कहाँ होता है
ज़िक्र जब भी इश्क़ का होता है वो इन्हीं आँखों में होता है
मैं मुस्कुरा देती हूँ सोच के उसकी हर बात
और वो मेरी कई बेशकीमती यादों में होता है
नींद अब आँखों को मयस्सर नहीं होती
गुज़रे कुछ और लम्हें साथ उसके यही इक ख़्वाब होता है
मैंने कई मर्तबा खुदा से दुआ में माँगा है उसको
पर हर दुआ कबूल हो ऐसा इस जहां में कहाँ होता है
अब गुज़र जाए ये वक्त और उसकी यादों का सरमाया ना हो
फ़िर भी क्यूं नाम उसका मिरि इबादत और तस्बीह के हर दाने में होता है-
Being strong never meant being emotionless.
Being resilient is always better than being resistant.-
दिल से कई बोझ अब घटने लगे हैं
जबसे बेफिजूल से लोग ज़िंदगी से छंटने लगे हैं
ख़ुदग़र्ज़ थे नहीं पर फ़िर हो गए
अब लाइलाज से जो थे वो मर्ज़ भी हटने लगे हैं-
Drawing healthy boundaries
is a favourite form of art for me now.
If being labelled as a hard person
brings peace in my life,
Then I guess,
I have achieved
the most important milestone
in the journey towards my happiness.-