बंजर में भी कभी फूल खिल जाया करते हैं
कुछ बेहतरीन लोग हमें यूँ मिल जाया करते हैं
मैं होती हूँ जद्दोजहद में ज़िंदगी की
वो ग़म में भी साथ निभा जाया करते हैं
दिन, महीने, साल चाहे कितना भी गुज़र जाए वक्त
इक मुलाक़ात में गुज़रे पलों की भरपाई कर जाया करते हैं
तन्हा रहने नहीं देते, आँसू बहने नहीं देते
आँखें पढ़ के दिल का हाल समझ जाया करते हैं
दोस्त कहूँ या मान लूँ उन्हें अपना ख़ुदा
इक दिन सभी यार कुछ ऐसे ज़िंदगी बन जाया करते हैं-
Intense dreamer
I am all about feelings
A pure scorpion soul.
To read ... read more
ऊंचे यहाँ मकानों से ज़्यादा लोगों का औदा हो गया है
इक दूजे से उलझते-उलझते इंसानियत बेच के
खुदको सही साबित करने का सस्ता सौदा हो गया है
महंगा नहीं गुरूर हर कोई अपनी शख्सियत तलाश लो
इंसान छोड़ो यहाँ हर कोई अपना ख़ुदा हो गया है
वजूद नहीं कुछ सब हो जाना है मिट्टी
खबर होते हुए भी क्या तुम्हारा ज़मीर सो गया है
मुस्कुराकर घर से निकलते थे कभी यहाँ अपने थे सभी
अब देखकर भी अनदेखा करना आम सा हो गया है
वक्त के दरवाजों से इक दिन झांकोगे जब
पाओगे तुम की गुज़रा वक्त बस याद हो गया है
ना ढलने दो ना फिसलने दो मुट्ठी से बहुत कीमती है
फिर ना करना सवाल खुदसे कि इस हँसती खेलती सी ज़िंदगी को क्या हो गया है-
Be in the moment, forever is a lie
Nothing is immortal, soon everything will die
People, feelings, love will all turn to dust
It's not that knotty, life is worth giving a try
Only memories will remain until the last
Rest everything will fade and will become the past
Live life and leave behind all the worthless doubts
Time is slipping through the hands, the fortitude to try must be steadfast-
कतरा-कतरा आँखों से दर्द का समंदर बहाया है
फ़िर भी दिल के हर कोने में बस तेरी यादों का ही साया है-
Sometimes said and mostly unsaid
Memories remain in the heart
Connected through an unseen thread-
The past is past
We all have skeletons in our closets
Well Hidden
Only to be found when the darkness hits
When the world goes quiet
And the only tumult is of them
To creep out
To breathe, live, feel...
To smile at the naivety
Which once was at its peak
As they believed in humility, kindness, pure souls,
And they believed that LOVE exists
But the cruel all and sundry evinced
That it's all a mere delusion
none of it ever had its existence
And gradually accepting it with a deep sigh
each emotion got crimped
at last leaving our world with a bare heart-
कभी तो ढ़हेंगें झूठ की नींव पर बने सभी मकान
तब बिखरा हुआ हर इक ईंट पत्थर सच की गाथा सुनाएगा-
Once in a while we all miss the versions of ourselves that no longer exist...
-