असफलता कहती है अब नहीं यार
कोशिश कहती है फिर एक बार।।-
दर्द से हमारा नाता पुराना है...
दर्द में भी हमें मुस्कुराना आता है।।-
क्या कहूं तुम्हारे लिए
तुम साज़ हो....तुम नाज़ हो मेरे...
तुम खामोशियों की आवाज हो मेरे...
लफ्ज़ भी आंखों की पढ़ लेते हो...
तुम अनकहे अल्फाज़ हो मेरे....
-
मोहब्बत में लोगों ने हमें यूं ही बदनाम कर रखा था
हमने अपने हिस्से की खुशी तेरे नाम कर रखा था।।-
एक तकल्लुफ़ से हमने जिंदगी काटी बहुत है...
दर्द किसी के हिस्से आती बहुत है...
पर इन सबसे जीतकर सफर में है हम...
जिंदगी हमें देखकर अब मुस्कुराती बहुत है...।।🥰-
कुछ मां बाप बच्चों की खुशी की खातिर
बहुत कुछ कर जाते हैं
कुछ मां बाप अपने इज्जत की खातिर
बहुत कुछ गंवा देते हैं।-
तजुर्बे दास्तां-ए-इश्क की कहती है
यार ये रुलाती बहुत है.....😭-
कल फुर्सत में इश्क ने पूछ लिया हमसे
दिल भरा या और करना है.....-
तेरे आंखों में राज गहरा पढ़ना चाहता हूं
तेरे चेहरे में छिपा चेहरा पढ़ना चाहता हूं।।-