एक औरत मर्द के बुरे वक्त मैं उसकी ढाल बन कर खड़ी रहती है , और जब उसका बुरा वक्त खत्म होता तो सबसे पहले उसे अपने रिश्ते और अपना काम याद आता है
-
बस पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी ज़िंद... read more
!! मैं बेहद सादगी पसंद इंसान हूँ !!
दुनिया के दिखावटी लोगो के साथ मेरी ज़्यादा बनती नहीं हैं...-
कई बार हम किसी रिश्ते को
बहुत अच्छे से निभा रहे होते हैं
मगर सामने वाला ऐसी
परिस्थिति तैयार कर देता है
" दूरी बना लेना मजबूरी हो जाती है "-
रातों को जब नींद नहीं आती
तो हम हिसाब करते है, कि जितना किया, क्या उतना पाया? क्यों खुद को इतना सताया?
और जब हिसाब मिलता नहीं, तो सोचते है, छोड़ो, कल का कल देखेंगे, बिना ये सोचे कि वो कल आएगा ही नहीं।
और बस ज़िंदगी जीने का सोचते सोचते, ज़िन्दगी काटने लगते है।
हर रोज घर से काम और काम से घर की और भागने लगते है।
जिंदगी ऐसे जिएंगे वैसे जिएंगे की सपने देखने वाले
अब जिंदगी जैसी भी हो बस कट जाए ये कहने लगते है ।
जीने की उम्र में , हम मरने का सोचने लगते है ।-
आज का ज्ञान
ना हो कल के लिए परेशान
जो हो दिल में कोई सवाल
पुछ लें खुद से ही उसका जवाब
क्योंकि no one cares what's your हाल।।-
अब जाने दो
रास्ता दोनो का मूड जाने दो
इस मोहब्बत को दिल के
किसी कोने में दफन हो जाने दो।।-
Dude feels very bad when you ask the reason for someone's displeasure and that reason is you
-
इतनी बेचैनी से ये जिंदगी गुजरी रही है
की जिस दिन सुकून से सोई मर जाऊंगी-
खुद को कुछ इस तरह बदल दिया हमने
अब जो पसंद आता है उससे किनारा कर लेते है ।।-