इस जिन्दगी की आपाधापी मे खुशी महसूस करने का समय भले न मिले पर परेशानियाँ और तकलीफ पूरी महसूस होती है क्योकि हम उसे महसूस करने के लिए खुद को समय देते हैं। जिन्दगी मे कई बार हम उम्मीद छोड देते हैं पर उम्मीदें हमें कभी नही छोडती तभी तो हर बार एक साकारात्मकता के साथ हम जी उठते हैं इस एक जिन्दगी मे कई बार मरना होता है पर इसी एक जिन्दगी मे हजारों जिन्दगी छिपी होती है और विचार खुबसूरत हो तो जिन्दगी खुद ब खुद खुबसूरत लगने लगती है...Love you jindgi
-
Poet by heart 🧡
मौन हूँ मै किसी की कही बात पर।
घात पर घात करते हुए घात पर।।
टूटकर भी सदा मुस्कराती रही,
जिन्दगी से मिली जीत पर मात पर।।
-
झूठ बोलना गलत है
पर कभी-कभी
सच न बोलकर भी
रिश्तों मे धोखा नही
बल्कि प्रेम का
परिचाय दे जाते हैं.....
एक माँ कभी नही कहती
आज तबियत ठीक नही
कुछ बना नही पाऊंगी,
कभी नही कहती
पैसे नही है मेरे पास
तुम्हारी जरूरतें
पूरी नही कर सकती,
नही कहती है कभी
कि ये अंधेरे
मुझे भी डराते हैं-
भूल कितने कर चुके हो
दोष कितने मढ चुके हो
क्या कभी निज गल्तियों का
तुम प्रायश्चित कर सकोगे ?-
भूल कितने कर चुके हो ?
दोष कितने मढ चुके हो ?
क्या कभी निज गल्तियों का
तुम प्रायश्चित कर सकोगे ?-
दुख दुविधा मे नित पलते हैं,
मन की विचलन को सहते हैं।
हार नही मानेंगे हम तो,
खुद से यह कहते रहते हैं ।।-
तेरे अतीत की कहानी मे
मै एक छोटा सा किस्सा हूँ
पर भूल न जाना तुम मुझको
मै भी जीवन का हिस्सा हूँ-
बनके छलिया है छला जिसने हृदय के भाव को
मरहम लगाए क्या भला जो न समझे घाव को-
जिन्दगी तुझे पाने की कोशिशों मे खुद को खोती रहीऔर खोकर भी तुझको पा न सकी ....
-
सच कहने के शौक से, होता है ये हाल।
अपने पीछे सैकड़ों, रखे विरोधी पाल।।-